जीवन शैली

Winter Running Benefits: गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में रनिंग करना हर लिहाज से है बेहतर, जानें कैसे

Winter Running Benefits रनिंग एक बहुत ही अच्छी एक्सरसाइज है जिसकी मदद से आप लंबे समय तक सेहतमंद बने रह सकते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में दौड़ना ज्यादा फायदेमंद होता है? अगर नहीं तो आज के लेख में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं। वेट लॉस से लेकर हार्ट को हेल्दी रखने तक में कारगर है रनिंग।

HIGHLIGHTS

  1. बिना किसी उपकरण की जाने वाली बेहतरीन एक्सरसाइजेस है रनिंग।
  2. गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में रनिंग के मिलते हैं ज्यादा फायदे।
  3. रनिंग करते वक्त ध्यान रखें ये बातें।

नई दिल्ली। Winter Running Benefits: विंटर सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में किसी भी तरह की एक्सरसाइज करने के लिए खुद को तैयार करना एक टास्क हो जाता है। सर्दियों में खानपान के भी इतने ज्यादा ऑप्शन्स होते हैं कि इस पर कंट्रोल न किया जाए, तो वजन भी बढ़ने लगता है और वजन बढ़ना सेहत संबंधी कई परेशानियों  की वजह बन सकता है, लेकिन फिट एंड फाइन रहने के लिए जरूरी नहीं कि आप जिम ही जाएं। रनिंग, जॉगिंग और वॉकिंग जैसी बिना उपकरण की जाने वाली एक्सरसाइजे आपको ज्यादा फायदा पहुंचा सकती हैं खासतौर से रनिंग, तो रनिंग विंटर सीजन में कैसे है ज्यादा फायदेमंद, आइए जान लेते हैं।

विंटर में सेंसेशनल लेवल रहता है ज्यादा

एक स्टडी के अनुसार सर्दियों में थर्मल सेंसेशनल लेवल गर्मी के मुकाबले करीब 32 फीसदी ज्यादा रहता है। थर्मल सेंसेशनल लेवल का मतलब है कि सर्दियों में रनिंग के दौरान आपका कंफर्ट लेवल बढ़ जाता है। इसका मतलब विंटर्स में दौड़ना आसान होता है और आप जल्दी नहीं थकते, वहीं गर्मियों में थोड़ी देर दौड़ने पर ही आप हांफने लग जाते हैं।

बॉडी रहती है गर्म

विंटर सीजन में बॉडी को वॉर्म अप करने का रनिंग से बेहतर कोई दूसरा ऑप्शन नहीं हो सकता। इस मौसम में पसीना कम निकलता है जिससे डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम नही होती, तो वहीं रनिंग करने स बॉडी का टेंपरेचर हाई हो जाता है, जिससे आपको बहुत ज्यादा ठंड का भी एहसास नहीं होता।

Winter Running Benefits: गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में रनिंग करना हर लिहाज से है बेहतर, जानें कैसे

हार्ट रहता है हेल्दी

रिसर्च में इस बात का पता चला है कि दौड़ने से हार्ट अपना काम बेहतर तरीके से कर पाता है। रोजाना कुछ देर रनिंग करने से कोरोनरी हार्ट डिसीज होने की संभावना लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक कम हो जाती है। स्ट्रोक होने के चांसेस कम हो जाते हैं।

रनिंग के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

विंटर में रनिंग करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है।

– विंटर में रनिंग के दौरान फुल कपड़े पहनने चाहिए और जब ठंड ज्यादा हो, तो कैप वगैरह का यूज करना चाहिए।

– रनिंग करते समय बेस्ट कुशनिंग वाले शूज ही पहनें।

डिस्क्लेमर- किसी पुरानी बीमारी, चोट या सर्जरी के मामले में आपको दौड़ने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button