Village Malkheda ग्राम मालखेड़ा एवं सरवानिया बोरके राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्टर Good Job 1
Village Malkheda ग्राम मालखेड़ा एवं सरवानिया बोरके राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्टर
ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का किया निराकरण, बी-1 का किया गया ग्रामीणों के समक्ष वाचन
नीमच। Village Malkheda ग्राम मालखेड़ा एवं सरवानिया बोरके राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्टर। कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित किया जा रहे विशेष राजस्व अभियान के तहत बुधवार को नीमच तहसील के ग्राम मालखेड़ा एवं ग्राम सरवानिया बोर में आयोजित राजस्व सेवा शिविर में कलेक्टर दिनेश जैन ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रामीणों के समक्ष पटवारी से बी-1 का वाचन करवाया और मृतक खातेदारों के के पोती नामांतरण करने की प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश उपस्थित तहसीलदार को दिए। कलेक्टर श्री जैन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रहे, पात्र किसानों के आधार, समग्र आईडी एवं आवेदन प्राप्त कर, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए।
इस मौके पर कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों से कहा, कि राजस्व विभाग की विभिन्न प्रकार की कई सेवाएं ऑनलाइन हो गई है। ग्रामीणजन और किसान भाई सीएससी सेंटर लोकसेवा केंद्र अथवा अपने मोबाइल से इन सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल व अन्य अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Collector met the villagers in the revenue service camp of village Malkheda and Sarwania Borke.
Revenue related problems of villagers resolved, B-1 was read out in front of villagers
Neemuch. Under the special revenue campaign being organized in the district under the guidance of Collector Shri Dinesh Jain, Collector Shri Dinesh Jain attended the revenue service camp organized in village Malkheda and village Sarwania Bor of Neemuch tehsil on Wednesday and listened to the revenue related problems of the villagers and solved their problems. Gave instructions to resolve.
The Collector got the B-1 read out by the Patwari in front of the villagers and gave instructions to the present Tehsildar to complete the process of transfer of names of the granddaughters of the deceased account holders. Collector Shri Jain also gave instructions to the Tehsildar to get the Aadhaar, complete ID and application of the eligible farmers who were deprived of the benefits of the Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana and provide them the benefits of the Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana.
On this occasion, Collector Shri Jain told the villagers that many different types of services of the Revenue Department have become online. Rural people and farmers can avail these services online from CSC Center, Public Service Center or from their mobile. Tehsildar Shri Premshankar Patel and other officers and villagers were present on this occasion.
यह भी पढ़ें : अल्हेड़ सरपंच आनंद श्रीवास्तव ने दोस्तों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत को किया सीसीटीवी कैमरो से सुरक्षित
नीमच। अल्हेड़ सरपंच आनंद श्रीवास्तव ने दोस्तों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत को किया सीसीटीवी कैमरो से सुरक्षित। मध्यप्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा पर अमल करने वाली प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत बन गई है, नीमच जिले की मनासा जनपद के ग्राम पंचायत अल्हेड़। मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी प्रदेश के सभी शहरो और ग्राम पंचायतों में प्रमुख चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
इस पर ग्राम पंचायत अल्हेड़ के सरपंच आनंद श्रीवास्तव ने योजना बनाई। उन्होने अपने मित्रों के साथ मिलकर गांव के मुख्य चौराहो और धार्मिक स्थल और प्रवेश द्वारा को चिन्हित किया। करीब 25 स्थानों को चयनित किया गया और योजना पर काम शुरू कर दिया। उक्त स्थानों पर फोर मेगा पिक्सल के आईपी कैमरे लगाए है, इनकी खासियत है दिन और रात दोनो में बेहतर क्वालिटी दिखेगी। कलर पिक्चर दिखेगी और वाइस रिकार्डिंग भी होगी। कैमरों के माध्यम से गांव के सभी प्रवेश द्वार, मुख्य चौराहा और मुख्य मंदिर को कवर किया गया है।
बच्चों की सुरक्षास्कूल व आँगवाड़ी भी सीसीटीवी की नगरानी में
बच्चों की सुरक्षा हेतु शासकीय स्कूल और आंगनवाड़ी भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। स्कूल और आंगनवाड़ी के बाहर विशेष रूप से कैमरे लगाए गए है ताकि बच्चों की सुरक्षा बनी रहे।
चोरी और विवाद पर लगेगा अंकुश
गांव में सीसीटी कैमरे लगने से मुख्य रूप से रात में होने वाली चोरी और लूट की घटना पर अंकुश लगेगा। वाहन घटना दुर्घटना पर अंकुश लगेगा साथ ही गांव में सार्वजनिक स्थान पर होने वाले वाद विवाद पर भी रोक लगेगी।
पंचायत को बनाया कंट्रोल रूम
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी हेतु ग्राम पंचायत भवन में कंट्रोलरूम बनाया गया है। यहां करीब 50 इंच की एलईडी लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरों को वाईफाई के माध्यम से पंचायत सरपंच श्री श्रीवास्तव के मोबाइल से भी जोड़ा गया है। ताकि सरपंच कहीं भी रहे वह अपने मोबाइल पर गांव की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख सके। सीसीटीवी कैमरो की मॉनिटरिंग भी स्वयं सरपंच करेंगे।
मुख्य स्थान सीसीटीवी की निगरानी में
ग्राम पंचायत अल्हेड में बस स्टैंड, होली चौक, पाटीदार मोहल्ला, देवनारायण चौक, मेघवाल मोहल्ला, आईजी माताजी मंदिर, पंचायत चौराहा, माली समाज चौराहा, नई आबादी, हाईस्कूल सहित करीब 25 मुख्य स्थान पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे।
ग्राम मालखेड़ा, Village Malkheda