नीमच

Village Akhepur ग्राम अखेपुर एवं अचलपुरा के राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए- कलेक्‍टर श्री जैन Good News 1

Village Akhepur ग्राम अखेपुर एवं अचलपुरा के राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए- कलेक्‍टर श्री जैन

कलेक्‍टर ने किया ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान

नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित किये जा रहे विशेष राजस्व अभियान के तहत गुरूवार को मनासा तहसील के ग्राम अखेपुरा एवं ग्राम अचलपुरामें आयोजित राजस्व सेवा शिविर में कलेक्टर दिनेश जैन ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों के समक्ष पटवारी से बी-1 का वाचन करवाया करवाया और मृतक खातेदारों के के फौती नामांतरण करने की प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश उपस्थित तहसीलदार को दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रहे पात्र किसानों के आधार, समग्र आईडी एवं आवेदन प्राप्त कर, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए।

इस मौके पर कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों से कहा, कि राजस्व विभाग की विभिन्न प्रकार की कई सेवाएं ऑनलाइन हो गई है। ग्रामीणजन और किसानभाई सीएससी सेंटर लोकसेवा केंद्र अथवा अपने मोबाइल से इन सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्य अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Met the villagers in the revenue service camp of village Akhepur and Achalpura – Collector Mr. Jain

Collector solved revenue related problems of villagers

Neemuch. Under the special revenue campaign being organized in the district under the guidance of Collector Dinesh Jain, Collector Dinesh Jain attended the Revenue Service Camp organized in Village Akhepura and Village Achalpura of Manasa Tehsil on Thursday and listened to the revenue related problems of the villagers and gave instructions to solve them. Given.

Collector Shri Jain got the B-1 read out by the Patwari in front of the villagers and gave instructions to the present Tehsildar to complete the process of immediate transfer of name of the deceased account holders. The Collector also gave instructions to the Tehsildar to obtain the Aadhaar, complete ID and applications of the eligible farmers who were deprived of the benefits of the Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme and provide them the benefits of the Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme.

On this occasion, Collector Shri Jain told the villagers that many different types of services of the Revenue Department have become online. Rural people and farmers can avail these services online from CSC Center Lok Seva Kendra or from their mobile. Tehsildar Shri B.K. Makwana and other officials and villagers were present on this occasion.

यह भी पढ़ें : एक शाम श्रीराम के नाम’ नीमच जिला प्रेस क्लब का विनम्र प्रयास, अभा. कवि सम्मेलन 20 जनवरी को, देश के ख्यातनाम कवि आएंगे

नीमच। Ek Sham Shri Ram Ke Naam ‘एक शाम श्रीराम के नाम’ नीमच जिला प्रेस क्लब का विनम्र प्रयास, अभा. कवि सम्मेलन 20 जनवरी को, देश के ख्यातनाम कवि आएंगे अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त समूचा देश राममय हो चला है। इसी श्रृंखला में नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा भी एक विनम्र प्रयास किया गया है। जिला प्रशासन के समन्वय से 20 फरवरी को ‘एक शाम श्रीराम के नाम’ भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन की जानकारी देते हुए नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने बताया कि 20 जनवरी की रात्रि 8 बजे से आरंभ होने वाले कवि सम्मेलन में देश के शीर्ष राष्ट्रवादी कवि वेदव्रत वाजपेयी-लखनऊ, अतुल ज्वाला- इंदौर, युवा ओज की आवाज गौरव चौहान -ईटावा, प्रखर कवि निशामुनि गौड़- कोटा, गीतकार महेंद्र मधुर आष्टा, नीमच के कवि एवं पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा(कवि सम्मेलन संयोजक) और कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे परिहार(सूत्रधार, मंच संचालन) श्रीराम की आराधना में कविता पाठ करेंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों से लगाकर वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सम्पादकगण आतिथ्य प्रदान करेंगे।

ग्राम अखेपुर, Village Akhepur

Related Articles

Back to top button