शांति समिति की बैठक का आयोजन: सामाजिक सद्भाव से मिलजुलकर त्यौहार मनाने के लिए निर्देश

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर थाना परिसर में आगामी उत्सव भादवी बीज गणेशोउत्सव जल झूलनी एकादशी गणेश विसर्जन आदि त्योहार को देखते हुए आज दिनांक 23 अगस्त को शाम 5:30 बजे थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व किरण आँजना की दिशा निर्देशन में तहसीलदार रामपुरा मृगेंद्र सिसोदिया नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एल सूर्यवंशी एवं थाना प्रभारी रामपुरा विजय सागरिया की उपस्थिति में नगर के गणमान्य नागरिकों,, दोनों समुदाय के वरिष्ठ जनों, के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मनाने, लड़ाई झगड़े से दूर रहने, नशा आदि नहीं करने, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी ऐसी पोस्ट अपलोड ना करें जिससे की किसी अन्य धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचे एवं चल समारोह के मार्ग तथा समय आदि के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही नगर परिषद को कस्बा से आवारा पशु हटवाने,बस्ती अंदर निर्माण सामग्री सड़कों से हटवाने, चल समारोह मार्ग की साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया। बिजली विभाग को तार आदि ऊपर करवाने जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो निर्देशित किया गया।
बैठक में तहसीलदार रामपुरा एवं नगर परिषद रामपुरा के अधिकारी, वार्ड पार्षदगण,बिजली विभाग के अधिकारी, अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदस्य आदर्श हिंदू सेवा समिति के सदस्य गणपति स्थापना समिति के सदस्य नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।