केरी गांव में एक मकान पर अंधाधुंध फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश जारी

केरी गांव में एक मकान पर अंधाधुंध फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश जारी
नीमच। जिले की जीरन तहसील के अंतर्गत केरी गांव (चिताखेड़ा क्षेत्र) में मंगलवार देर रात एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 1 बजे एक लाख पचास हजार रुपए के इनामी तस्कर सुनील ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक मकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलावर स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर आए थे और गांव में पहुंचते ही मकान के बाहर गोलियां चलाईं। फायरिंग की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमले का शिकार दशरथ सिंह (केरी वाला) का मकान बना, जहां हमलावरों ने घर के बाहर खड़े होकर हवाई फायर किए और कुछ ही देर में मौके से फरार हो गए।
वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल फैल गया। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी सुनील मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में पहले से वांछित है और उस पर 1.5 लाख रुपये का इनाम घोषित है। सूचना मिलने के बाद जीरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस ने मामला गंभीर धाराओं में दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश जारी है।