लैपटॉप के 25 हजार रुपए मिलते ही खिल उठे छात्रों के चेहरे, नीमच में मुख्यमंत्री द्वारा लैपटॉप प्रोत्साहन योजना का सीधा प्रसारण हुआ

लैपटॉप के 25 हजार रुपए मिलते ही खिल उठे छात्रों के चेहरे, नीमच में मुख्यमंत्री द्वारा लैपटॉप प्रोत्साहन योजना का सीधा प्रसारण हुआ
नीमच। जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में शुक्रवार 4 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के बैंक खातों में 25-25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप खरीदने हेतु अंतरित की गई।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष कुल 94,234 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया है, जिनके लिए सरकार द्वारा 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई।
नीमच में आयोजित विद्यार्थी प्रोत्साहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता उपस्थित रहे। उनके साथ नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं अन्य जनप्रतिनिधि व कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी व छात्र छात्राएं भी मौजूद थे। इस योजना से छात्रों में उत्साह का माहौल रहा और उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक देखा।