नीमच
नीमच के बघाना थाना क्षेत्र का मामला,एक युवक को पेड़ पर बांधकर पीट कर युवक के साथ लुट

नीमच के बघाना थाना क्षेत्र का मामला,एक युवक को पेड़ पर बांधकर पीट कर युवक के साथ लुट
नीमच। नीमच के बघाना थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है जिसमे एक युवक को पेड़ के बंधकर उसके साथ मारपीट की गई है। जानकारी अनुसार एक युवक को पेड़ पर बांधकर पीट कर युवक के साथ लुट की गई है। नीमच शहर से मात्र 8 किलोमीटर दूर गांव के सुनसान रास्ते पर नीमच से अपने घर जा रहे युवक को तीन अज्ञात बाइक सवारने रोक कर मारपीट शुरू कर दी उसके बाद खेत पर पेड़ से बांधकर मारपीट कर एक युवक से बैग रुपए और बाइक चुरा कर ले भागी तीन अज्ञात चोर, पुलिस ने मामला जांच में लिया है सीएसपी एसपी मौके पर पहुंचे पूरे मामले की पुलिस जांच में जुटे।