सफाई मित्रों की समस्याओं को लेकर आयोग अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया से कि जिलाध्यक्ष रोहित नरवाले ने चर्चा

म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया जी से कि जिलाध्यक्ष रोहित नरवाले औपचारिक भेंट !
नीमच – महादलित परिसंघ के प्रदेश महामंत्री व राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा सम्बन्ध (भारतीय मजदूर संघ ) के जिलाध्यक्ष रोहित नरवाले ने म,प्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष( केबिनेट मंत्री दर्जा ) प्रताप करोसिया से संचनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग आयोग कार्यलय भोपाल पहुँचकर माननीय अध्यक्ष का केसरिया दुपटा व मुँह मीठा कराकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी एंव माननीय अध्यक्ष जी से सफाई मित्रों की समस्या के विषय पर चर्चा की जिसको संज्ञान में लेते हुए माननीय अध्यक्ष जी के कहा कि सफाई मित्रों की समस्यायों पर जल्द से जल्द प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के प्रतिनिधियों की बैठक आयोग के माध्यम से की जाकर प्रदेश के सफाई मित्रों की महत्पूर्ण समस्याओं को निराकरण करवाऐ जाने की बात कही !
इस अवसर पर महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा आ जा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु भारती, महादलित परिसंघ के प्रदेश महामंत्री व राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले , मधु वाल्मीकि,राजकुमार गोदिया एंव सफाई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि व भाजपा नेता उपस्थित रहे !