सावन की मस्ती : नदी में डूबा 15 वर्षीय गौरव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सावन की मस्ती :
नदी में डूबा 15 वर्षीय गौरव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सिंगोली ताल की रोजड़ी नदी में सावन की उमंगों से भरी यह दोपहर तब मातम में बदल गई जब रतनगढ़ निवासी 15 वर्षीय गौरव कुमार छिपा नदी में डूब गया और अब तक लापता है। गौरव रविवार को अपने नाना-मामा के गांव ताल पारिवारिक भोज में शामिल होने आया था और दोपहर में दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था, लेकिन गहराई में उतरते ही वह लापता हो गया और बाहर नहीं निकल सका। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तलाश शुरू की गई, पुलिस भी पहुंची और एनडीआरएफ को बुलाया गया, दोपहर 3:00बजे तक सर्च ऑपरेशन के बावजूद गौरव का कुछ पता नहीं चला। गौरव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, पिता अंतिम कुमार छिपा निजी बस चालक हैं और हाल ही में घर में बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अब पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, मां बेसुध हैं और पिता की खामोशी हर किसी को रुला रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सावन में नदी किनारे भोज और स्नान की परंपरा वर्षों से चली आ रही है, मगर अब तक किसी भी स्तर पर सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई—न कोई निगरानी रहती है, न चेतावनी बोर्ड, न बचाव दल की मौजूदगी, जिससे हादसों की पुनरावृत्ति होती रहती है। घटना के बाद नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, हर आंख गौरव की एक झलक के लिए व्याकुल थी और हर मन में एक ही सवाल गूंज रहा था—क्या गौरव अब लौटेगा? ताल की यह नदी एक बार फिर सवालों के घेरे में है और सावन की यह खामोश दोपहर अब लंबे समय तक लोगों के ज़ेहन में बनी रहेगी। सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट