मध्यप्रदेश

जल जीवन मिशन की लेखा संधारण एक दिवसीय कार्यशाला रामपुरा में संपन्न

आज दिनांक 7-03-2025 को *जल जीवन मिशन* के अंतर्गत *मध्यप्रदेश जल निगम* के *परियोजना क्रियान्वयन इकाई नीमच* की सहायक संस्था *कम्युनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन प्रोग्राम (CAMP)* द्वारा *गाँधी सागर – 2* समूह जल प्रदाय योजना के तहत *विकासखंड – मनासा* के *नगर परिषद रामपुरा* में ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति(VWSC) के *एक दिवसीय लेखा संधारण प्रशिक्षण कार्यशाला* का आयोजन किया गया।
जिसमें ISA से परियोजना प्रबंधक मृदुल खरे द्वारा समितियों को मासिक बैठक में सहभागिता बढ़ाने एवं समितियों की शक्तियों के साथ साथ ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के उद्देश्य, कार्य एवं उत्तरदायित्वों को विस्तारपूर्वक बताया एवं। प्रशिक्षण में सभी 21 ग्रामों के मंत्री, सरपंच, समिति अध्यक्ष , सचिव, पंच शामिल हुए, उनके द्वारा सरस्वती पूजन माल्यार्पण किया गया एवं सभी 21 ग्रामो के सरपंच, सचिव एवं vwsc अध्यक्ष, ISA से परियोजना प्रबंधक एवं समन्वयक और सम्मिलित ग्रामों के कम्युनिटी मोबिलाइजर उपस्थित रहे।
रिसोर्स पर्सन श्री दिनेश रत्नावत जी ने ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियो को ( record keeping ) लेखा संधारण हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया , एवम् आगामी समय में परियोजना के संचालन संधारण एवं संरक्षण हेतु उनके द्वारा उचित सुझाव दिए गए |

Related Articles

Back to top button