नीमच

गोमती भारती को किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य बनने पर महादलित परिसंघ ने दी बधाई !

 

गोमती भारती को किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य बनने पर महादलित परिसंघ ने दी बधाई 

नीमच – मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार वांछित शोषित समाज के अंतिम पंक्ति मे बेठे समाज की शिक्षत महिला को किशोर न्याय बोर्ड जिला उमरिया मजिस्ट्रेट के पद पर श्रीमती गोमती विष्णु भारती का चयन होने पर महादलित परिसंघ के प्रदेश महामंत्री रोहित नरवाले ने इनकी नियुक्ति को लेकर मध्य प्रदेश महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया व भाजपा सरकार को धन्यवाद साधुवाद देते हुए नव नियुक्त किशोर बोर्ड सदस्य (मजिस्ट्रेट) श्रीमती गोमती विष्णु भारती को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की !

Related Articles

Back to top button