मध्यप्रदेश

अपर कलेक्टर श्रीमती गामड ने रामपुरा में चार दिवसीय विशेष अभियान का किया निरीक्षण

दिनांक 28 मई अपर कलेक्टर नीमच श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा तहसील मनासा एवं रामपुरा में चार दिवसीय विशेष अभियान का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत पिपलिया घोटा में आधार ROR, समग्र केवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री कार्य का निरीक्षण किया गया एवं साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में स्वच्छता दिवस पर निरीक्षण कर सुपरवाइजर को आवश्यक निर्देश दिए गए। कुकड़ेश्वर क्षेत्र के ग्राम फोफलिया में निरीक्षण कर आधार केवाईसी फार्मर रजिस्ट्री बढ़ाने के निर्देश दिए गए एवं पंचायत के ही गांव गांव धाउखेड़ी में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत अमृतसरोवर के कार्य का निरीक्षण भी किया गया। तहसील रामपुरा के ग्राम दूधलाई एवं जोड़मी में भी फार्मर रजिस्ट्री केवाईसी एवं राशन की केवाईसी कार्य का निरीक्षण किया गया एवं उचित मूल्य दुकान विक्रेता को प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया।

अपर कलेक्टर महोदय द्वारा तहसील न्यायालय रामपुरा का भी निरीक्षण कर नामांतरण एवं बंटवारे के प्रकरण शीघ्र निराकरण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए गए एवं साथ ही लंबित सीमांकन के प्रकरण भी प्राथमिकता पर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी मनासा श्री पवन बारिया, तहसीलदार रामपुरा श्री राजेश सोनी एवं संबंधित पंचायत में पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक एवं उचित मूल्य दुकान के विक्रेता भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button