नीमच

गणपति नगर में नपा आज बनायेंगी बारिश के पानी निकासी का रास्ता Good News No.1

गणपति नगर में नपा आज बनायेंगी बारिश के पानी निकासी का रास्ता

मामला गणपति नगर में बारिश से बने तालाब का, मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी

सीएमओ के निर्देश के बाद मौके पर पहुंच स्वास्थ्य अधिकारी

नीमच।गणपति नगर में नपा आज बनायेंगी बारिश के पानी निकासी का रास्ता गणपति नगर वार्ड नं. 08 में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से तालाब बन रहा है जिससे रहवासियों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीएमओं से रहवासियों के मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह कार्यवाही हुई। मौके पर नपा के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। मुआयना कर वस्तु स्थिति देखी और अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिये।

आज बारिश के पानी की निकासी हेतु रास्ता बनाया जायेगा। जैसा कि विदित है गणपति नगर के मुख्य मार्ग जो क्लासिक क्राउन कॉलोनी, शगुन रेसीडेंसी व त्रिमूर्ति नगर जाने वाले क्षेत्र को जोड़ता है इस मार्ग पर बारिश के पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं होने से पानी एक ही जगह एकत्रित हो तालाब का रूप ले लेता है जहां रहवासियों का निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकीन हो जाता है ।

इस सबके जिम्मेदार नगरपालिका के अधिकारी ओपी परमार है जिनकी निष्क्रियता के कारण ये हालात हो रहे है।   उन्होंने  3 माह पूर्व इस क्षेत्र में बने सीसी रोड़ के पूर्व नाली निर्माण करना था वहां पहले नाली निर्माण नहीं करते हुए सीसी रोड़ बना दिया जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और तालाब बन रहा है। शुक्रवार को मौके पर एकत्रित रहवासियों की भीड़ ने ओपी परमार को इसका सबसे बड़ा दोषी माना।  इस क्षेत्र में मंदिर भी है जहां पानी भरा होने से लोगो को आना जाना नहीं हो पा रहा है वहीं सुबह प्रभात फेरी भी निकलती है उसको भी रास्ता बदलना पड़ता  है  जिससे धार्मिक भावना आहत हो रही है।

शुक्रवार को मौके पर पहुंचे घनश्याम नागदा ने कहा कि  सीएमओ के निर्देश उन्हें मिले है, उन्होंने क्षेत्र की स्थिति को देख लिया है। शुक्रवार को जो जेसीबी मौके पर पहुंची थी उसे अन्य दूसरे काम से जाना पड़ा इसलिये आज शनिवार को बारिश के पानी की निकासी का रास्ता बनाया जायेगा। वहीं कीचड़ वाले स्थान पर काली चूरी डालकर समतल किया जायेगा।
इस अवसर पर रहवासी गणपति विकास समिति के अध्यक्ष केपीएस झाला, पत्रकार मनीष चान्दना, वैभव वैद्य, कमल चौधरी, नरेन्द्र शर्मा, सोहनसिंह परमार, उमाकांत पुरोहित, मिक्की सिसोदिया, नोनू शर्मा, अजय हाड़ा  सहित आसपास क्षेत्रों के रहवासी उपस्थित रहे जिन्होंने क्षेत्र की वस्तुस्थिति से नपा के अधिकारी को अवगत करवाया। 

गणपति नगर, गणपति नगर, गणपति नगर,

Related Articles

Back to top button