मध्य प्रदेश शिक्षक संघ रामपुरा द्वारा गुरुवन्दन कार्यक्रम मनाया गया।*

- *अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सम्बद्ध मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ब्लाक शाखा मनासा के अंतर्गत तहसील शाखा रामपुरा द्वारा गुरुवन्दन कार्यक्रम मांगलिक भवन रामपुरा में मनाया गया।*
*सर्वप्रथम मां सरस्वती व महर्षि वेदव्यास की पूजा अर्चना के बाद सरस्वती वंदना श्रीमती किरण सोनी,मंगला परमार व संगठन गीत श्री मुकुंददास बैरागी की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मंचासीन अतिथि गण प्रांतीय संगठन मंत्री परम श्रद्धेय हिम्मतसिंह जैन, जिला संगठन मंत्री श्री मन्नालाल बोहरा,जिला अध्यक्ष श्री सुनील कुमार शर्मा , जिला उपाध्यक्ष श्री प्रमोद दुबे,संकुल प्राचार्य श्री मनोहर देवड़ा, श्री अमिताभ उच्छाना,श्रीमती अर्चना मिश्रा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गिरधारी लाल धनगर तहसील अध्यक्ष ने की।प्रथम पंक्ति में विराजित अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री विजय शर्मा पर्यावरण सहप्रमुख,श्री मुकुंददास बैरागी मेरी शाला मेरा तीर्थ प्रकोष्ठ प्रमुख व जिला मीडिया प्रभारी श्री बाबुलाल मेघवाल के स्वागत के साथ उपस्थित शिक्षक गण ने महर्षि वेदव्यास तथा अपने-अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा अर्पित की।*
*कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण ब्लाक अध्यक्ष श्री राकेश पुरोहित ने दिया तत्पश्चात उपस्थित अतिथिगण मे श्री सुनील कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष ने गुरु की महिमा व संगठन की रीति नीति के बारे में बताया।जिला संगठन मंत्री मन्नालाल बोहरा ने संगठन के सदस्यता अभियान के बारे में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का आह्वान किया।जिला उपाध्यक्ष श्री प्रमोद दुबे ने संगठन के कार्यक्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए संगठन से जुड़ने की बात रखी।संकुल प्रार्चाय श्री मनोहर देवड़ा ने महाभारत के एक वृतांत को सुनाकर गुरु की महत्ता पर विचार रखे,श्री अमिताभ उच्छाना व श्रीमती अर्चना मिश्रा ने उदाहरण देकर गुरु की महिमा का बखान किया।*
*प्रेरणा गीत तहसील उपाध्यक्ष श्री सुरेश धनगर ने प्रस्तुत किया*
*मुख्य वक्ता प्रांतीय संगठन आदरणीय श्री हिम्मत सिंह जी जैन अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक कोई सम्मान का भुखा नहीं है।शिक्षक के हित में समाज यदि खड़ा हो जाए तो वहीं शिक्षक का सच्चा सम्मान है।शिक्षक के पद की गरिमा, मर्यादा और शिक्षक सम्मान पर अपने विचार उदाहरण व कहानी के माध्यम से रखे। आज फिर से भारत को विश्व गुरु, नवाचार और ज्ञान का केंद्र बनाने का आह्वान किया। आपने कहा कि एक समय था जब भारत को विश्व गुरु के रूप में जाना जाता था और दूर देशों के छात्र यहां पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे, इसलिए हमें अपने अतीत के गौरव को फिर से प्राप्त करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाना चाहिए।*
*कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक श्री मदन गौड़,श्री महेश श्रीवास्तव व श्री रफीकुद्दीन हाड़ा का शाल श्रीफल व पुष्पमाला से स्वागत अभिनन्दन किया*
*कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन तहसील सचिव श्री श्याम लाल वर्मा ने किया व कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।*
*कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष बलवंतसिंह हाड़ा ने किया*
*कार्यक्रम समापन के पश्चात सहभोज किया गया।*
*इस अवसर पर जिले ,ब्लाक व तहसील इकाई के दायित्ववान पदाधिकारियों,शिक्षक बंधु एवं मातृशक्ति भगिनी की उपस्थिति रही। साथ ही रामपुरा तहसील के दायित्व वान पदाधिकारी श्री तेजमल गौड़ विजय दिल्लीवाल,श्री कृष्ण मोहन गौड़ आदि पदाधिकारियों के उत्कृष्ट सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।*