नीमच

सफाई कर्मचारीयों की मुलभत समस्याओं को लेकर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा ने सोपा डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन !

 

सफाई कर्मचारीयों की मुलभत समस्याओं को लेकर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा ने सोपा डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन 

नीमच – जिले की समस्त नगरीय निकायों के सफाई कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले व जावद तहसील अध्यक्ष मुकेश राडो़दिया के नेतृत्व में एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे को सौंपकर सफाई कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं की मांग की जिसमें जिले भर की समस्त नगर निकायों में सफाई कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर इसका सीधा तौर पर लाभ उसके परिवार को पहुंचाने के लिए नगर पालिका द्वारा सफाई कर्मचारियों के बीमे किए जाने व जिले की समस्त नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों को 1 से 7 तारीख तक वेतन का भुगतान समय पर कराए जाने की मांग की जिससे की सफाई कर्मचारी अपने परिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से कर सके साथ ही वेतन की समस्या को लेकर जावद, सिंगोली, रामपुर व अन्य निकायों में तीन-तीन माह से सफाई कर्मचारीयों को वेतन प्राप्त नहीं होने पर उसे भी समय पर दिलवाते हुए सफाई कर्मचारियों के बच्चों के लिए शासन प्रशासन द्वारा निशुल्क कंप्यूटर कोचिंग एवं अन्य शासकीय योजनाओं के प्रशिक्षण शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए इसका सीधा लाभ प्रदान किया जाने एवं नगर पालिका नीमच में वाल्मीकि समाज की विधवा और परित्यागता महिलाओं को अस्थाई रूप से सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी जाने और नगर पालिका नीमच में पूर्व में कार्यरत सफाई कर्मचारी जिन्हें पूर्व में बिना किसी कारण के कार्यमुक्त कर दिया गया था उन सभी कर्मचारियों को वापस कार्य पर रखते हुए उनकी नियुक्ति को बहाल किया जाने तथा नीमच जिले के समस्त नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के परिचय पत्र नगर पालिका द्वारा अनिवार्य रूप से बनाए जाये ओर उसमें उनके इपीएफ, ब्लड ग्रुप, एनपीएस नंबर की जानकारी भी दर्ज की जाए जिससे कि कर्मचारियों की पहचान हो सके !

इन सभी सात सुत्रों की मांगों को संज्ञान में लेते हुए डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे ने जिले की समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ के साथ बैठक कर सफाई कर्मचारियों की ज्ञापन में दर्शायी सभी मुलभूत समस्याओं को जल्द से जल्द हल करवाने की बात कही !

इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले, जिला सलाहकार चंद्रशेखर जायसवार,जावद तहसील अध्यक्ष मुकेश राडो़दिया, वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के जिला सचिव मोहन यादव, अनिल राडो़दिया,राजू राडो़दिया, संजय घैघट, इंद्रजीत कंडारा,लोकेश खरे, विशाल घेंघट,विनोद चनाल, सुनील घैघट, साहिल लोट, सुमित लोट, कालू भाई, रोहित जायसवार, विशाल सार्स, दीपक चौहान, राजू नकवाल,करन नायक आदि उपस्थित रहे !

Related Articles

Back to top button