रामपुरा थाना परिसर में ‘‘नशें से दूरी हे जरूरी‘‘ जागरूकता अभियान का आयोजन

रामपुरा में नशें के विरुद्व ‘‘नशें से दूरी हे जरूरी‘‘ अभियान*
*आज दिनांक 28.07.25 को जिले के रामपुरा थाना क्षैत्र में थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी के दिशा निर्देशन में थाना परिसर रामपुरा में जनजागरूकता कार्याक्रमों का आयोजन कर आमजन/किसानो को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाकर नशा न करने की शपथ दिलवाई*
* पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार नीमच पुलिस द्वारा ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ नशे के विरूद्व अभियान के तहत दिनांक 15.07.25 से 16 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रमों का किया जा रहा है
**
* दिनांक 28.07.2025 को जिले के थाना रामपुरा द्वारा ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के अंर्तगत थाना परिसर रामपुरा मे किसानों कों नशे से होने वाले दुष्पपरिणामों से अवगत कराकर नशा ना करने की शपथ दिलाई गई।*
* ‘‘नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो‘‘ इस अवधारणा से समाज को जागरूक करने
* कार्यक्रम के अंर्तगत आमजन एवं को नशे से होने वाले दुष्पपरिणामों से कराया अवगत।*
* जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान आमजन को पेम्पलेट्स, बेनर,पोस्टर आदि वितरित किये जाकर जागरूक किया गया। नशा न करने की दिलवाई गई शपथ।*
*रामपुरा पुलिस की अपील* – पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि यह अभियान समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, आमजन से भी आग्रह है कि वे इस पहल में सहभागी बने और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।