नीमच

Service Camp राजस्‍व सेवा शिविर खडावदा में ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए- श्री जैन Good Job 1

Service Camp राजस्‍व सेवा शिविर खडावदा में ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए- श्री जैन

कलेक्‍टर ने रास्‍ता विवाद का मौका मुआयना कर- विवाद का निराकरण करने के दिए निर्देश

पंचायत सचिव को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

नीमच। Revenue Service Camp राजस्‍व सेवा शिविर खडावदा में ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए- श्री जैन। जिले में आयोजित किए जा रहे राजस्‍व सेवा अभियान के तहत गुरूवार को 13 गांवों में विशेष राजस्‍व सेवा शिविर आयोजित किए गए और राजस्‍व अधिकारियों ने ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का निराकरण किया। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्‍यालय खडावदा में आयोजित राजस्‍व सेवा शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्‍टर ने किया ग्राम चौपाल पर बी-1 खसरे का वाचन:-कलेक्‍टर श्री जैन ने के ग्राम खडावदा के राजस्‍व सेवा शिविर में पटवारी से खसरा बी-एन पंजी लेकर ग्रामीणों के समक्ष खसरा बी-1 में दर्ज खातेदारों के नाम का वाचन किया। इस दौरान मृत खातेदारों के आश्रितों के पी.एम.सम्‍मान निधि का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर रास्‍ता विवाद का मौके पर जाकर निराकरण करवाने के निर्देश भी तहसीलदार, पटवारी को दिए। कलेक्‍टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि पटवारी, सचिव सभी खातेदारों से मृतक नामांतरण एवं पीएम किसान सम्‍मान निधि संबंधी आवेदन लेकर उनका त्‍वरित निराकरण कर अवगत कराये।

कलेक्‍टर श्री जैन ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि किसान भाई प्राकृतिक खेती अपनाये, गोबर के खाद का उपयोग करें , नैनो, यूरिया को बढावा दे। कलेक्‍टर ने खडावदा के दिव्‍यांग बालक संजय पिता भंवरलाल का राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम की टीम को गांव में भेजकर उपचार की नि:शुल्‍क व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिए।

कलेक्‍टर श्री जैन ने क‍हा कि खडावदा में आबादी क्षेत्र घोषित करने का प्रस्‍ताव तैयार हो गया है। कलेक्‍टर श्री जैन ने पंचायत सचिव व्‍दारा जन्‍म, मृत्‍यु पंजी का सही ढंग से संधारण नहीं पाये जाने पर पंचायत सचिव जगदीश कछावा को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम पवन बारिया , तहसीलदार मनासा, सरपंच एवं बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Came face to face with the problems of villagers in Revenue Service Camp Khadavda – Shri Jain

Collector inspected the spot of road dispute and gave instructions to resolve the dispute

Instructions given to issue notice to Panchayat Secretary

 

Neemuch. As part of the Revenue Service Campaign being organized in the district, special revenue service camps were organized in 13 villages on Thursday and the revenue officials resolved the revenue related problems of the villagers. Collector Shri Dinesh Jain attended the Revenue Service Camp organized at Khadavada, Gram Panchayat Headquarters of Manasa area on Thursday and listened to the problems of the villagers and also gave instructions to the concerned officials to solve them.

Collector read out Khasra B-1 at village Chaupal:- Collector Shri Jain took the Khasra B-N register from the Patwari at the revenue service camp of village Khadavda and read out the names of the account holders registered in Khasra B-1 in front of the villagers. During this, instructions were given to provide benefits of PM Samman Nidhi to the dependents of deceased account holders. On the demand of the villagers, instructions were also given to the Tehsildar and Patwari to resolve the road dispute on the spot. The Collector instructed the Tehsildar that the Patwari and Secretary should inform all the account holders about the applications related to deceased transfer and PM Kisan Samman Nidhi and resolve them immediately.

Collector Shri Jain, while interacting with the villagers, said that farmers should adopt natural farming, use cow dung manure, promote nano and urea. The Collector also instructed the Panchayat Secretary to send the National Child Health Program team to the village to arrange free treatment for Khadavda’s disabled child Sanjay, father of Bhanwarlal.

Collector Mr. Jain said that a proposal to declare Khadavda as a populated area has been prepared. Collector Shri Jain directed to issue a show cause notice to Panchayat Secretary Shri Jagdish Kachhawa if the birth and death register was not maintained properly by the Panchayat Secretary. On this occasion, SDM Shri Pawan Baria, Tehsildar Manasa, Sarpanch and a large number of villagers were present.

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ की राशि अंतरित मुख्यमंत्री डॉ.यादव

सेवा शिविर, Service Camp

 

Related Articles

Back to top button