नीमच

Sawan सावन में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में ग्रामीणों से सांसद श्री गुप्‍ता ने किया संवाद Good News 1 !

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में महिलाओं किसानों युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प पूरा हो रहा है-सांसद श्री गुप्‍ता

सावन में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में ग्रामीणों से सांसद श्री गुप्‍ता ने किया संवाद

नीमच।  Sawan सावन में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में ग्रामीणों से सांसद श्री गुप्‍ता ने किया संवाद। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प पूरा हो रहा है। इसी उद्देश्‍य को ध्‍यान में रखकर विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की जा रही है। यह बात सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने मंगलवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सावन में आयोजित विकसित भारत संकल्‍प यात्रा को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।

 सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी सरकार की गारंटी का वाहन आया है। यह गारंटी एक-एक व्यक्ति तक पहुंच रही है, जिससे व्यापक परिवर्तन देखने में आ रहा है। अब बच्चों की ग्रोथ अच्छी हो रही है, देश के आम आदमी की औसत आयु में वृद्धि हो रही है, देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

Sawan सावन में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में ग्रामीणों से सांसद श्री गुप्‍ता ने किया संवाद Good News 1 !

 इस मौके पर अर्जुन सिह सिसोदिया, यात्रा प्रभारी सुनील कटारिया, हेमंत हरित,  आदित्‍य मालू, प्‍यारसिह चुण्‍डावत , तथा अन्‍य जनप्रतिनिधि, सरपंच  जीवन माली, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल , जनपद सीईओ  राजेन्‍द्र पालनपुरेव अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद श्री गुप्‍ता ने एक-एक कर उपस्थितजनों से संवाद करते हुए कहा, कि केंद्र व राज्‍य सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रहे, हितग्राहियों को यात्रा के दौरान लाभांवित किया जा रहा है। सांसद श्री गुप्‍ता ने क्‍वीज प्रतियोगिता में उपस्थितजनों से प्रश्‍न भी पूंछे और उनका सही उत्‍तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्‍कार भी वितरित किए।

प्रारंभ में सांसद श्री गुप्‍ता व अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरपंच जीवन माली एवं ग्रामीणजनों ने अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। छात्राओं ने सरस्‍वती वंदना एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए।

 इस मौके सांसद श्री गुप्‍ता ने विभिन्‍न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभपत्र वितरित किए। ग्रामीणों से संवाद में ग्रामीणों ने ग्राम के पटवारी, के कार्यो की सराहना की। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत आयुष्‍मान भारत निरामय योजना से लाभांवित परिवार के सदस्‍य सावद के मनोहर लाल शर्मा एवं ओमप्रकाश राठौर ने आयुष्‍मान कार्ड से मिली नि:शुल्‍क उपचार सुविधा के बारे में विस्‍तार से बताया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण , गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण, विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में विभिन्‍न वार्डवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Under the leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi, the resolve for the welfare of women, farmers, youth and the poor is being fulfilled – MP Shri Gupta

Sawan सावन में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में ग्रामीणों से सांसद श्री गुप्‍ता ने किया संवाद Good News 1 !

MP Shri Gupta interacted with villagers in Vikas Bharat Sankalp Yatra in Sawan

Neemuch. Under the leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi, the resolve for the welfare of women, farmers, youth and the poor is being fulfilled. Keeping this objective in mind, Vikas Bharat Sankalp Yatra is being organized. MP Shri Sudhir Gupta said this while addressing the Vikas Bharat Sankalp Yatra organized in village Sawan of Neemuch assembly constituency as the chief guest on Tuesday.

MP Shri Sudhir Gupta said in his address that the vehicle of guarantee of Prime Minister Shri Modi government has come through Vikas Bharat Sankalp Yatra. This guarantee is reaching every person, due to which widespread changes are being seen. Now the growth of children is good, the average age of the common man of the country is increasing, the country is developing all round.

On this occasion, Mr. Arjun Singh Sisodia, Yatra in-charge Mr. Sunil Kataria, Mr. Hemant Harit, Mr. Aditya Malu, Mr. Pyarsingh Chundawat, and other public representatives, Sarpanch Mr. Jeevan Mali, SDM Dr. Mamta Khede, Tehsildar Mr. Premshankar Patel, District CEO Mr. Rajendra Palanpur and other officers were present.

While interacting with the attendees one by one, MP Shri Gupta said that the beneficiaries who were deprived of the benefits of the schemes of the Central and State Government are being benefited during the yatra. MP Shri Gupta also asked questions from the participants in the quiz competition and distributed prizes to the participants who gave correct answers.

In the beginning, MP Shri Gupta and the guests started the program by garlanding the picture of Goddess Saraswati. Sarpanch Shri Jeevan Mali and villagers welcomed the guests with flowers. The students presented Saraswati Vandana and cultural programmes.

On this occasion, MP Shri Gupta distributed benefit certificates to the beneficiaries of various schemes. While interacting with the villagers, the villagers appreciated the work of the village Patwari. Under Meri Kahani Meri Jubani, Mr. Manohar Lal Sharma and Mr. Omprakash Rathore of Savad, members of the family benefited from Ayushman Bharat Niramay Yojana, explained in detail about the free treatment facility provided through Ayushman Card.

On this occasion, public representatives, councilors, distinguished citizens, journalists, officers and employees of various departments and a large number of ward residents and villagers were present.

Sawan सावन में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में ग्रामीणों से सांसद श्री गुप्‍ता ने किया संवाद Good News 1 !

यह भी पढ़ें : सरवानिया महाराज में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित

नीमच। Sarwania Maharaj सरवानिया महाराज में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित। विकसित भारत संकल्‍य यात्रा के क्रम में गुरूवार को नगर परिषद सरवानिया महाराज में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत कलेक्‍टर दिनेश जैन, न.प.अध्‍यक्ष रूपेन्‍द्र सिह जैन, उपाध्‍यक्ष रामलाल राठौर, अर्जून माली, एसडीएम राजकुमार हलदर की उपस्थिति में शिविर सम्‍पन्‍न हुआ।

शिविर में कलेक्‍टर श्री जैन ने विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। कलेक्‍टर श्री जैन ने उपस्थि‍त जनों से संवाद करते हुए कहा कि सभी लोग अपना स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण, करवाये, आयुष्‍मान कार्ड बनवाये और अपनी आभा आईडी बनवाये। जिन्‍हें उज्‍जवला योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे अपना आवेदन शिविर में दे, जिससे कि उन्‍हें गैस कनेक्‍शन सिलेण्‍डर व चूल्‍हा प्रदान किया जा सके।

सावन, Sawan, सावन, Sawan, सावन, Sawan, सावन, Sawan

Related Articles

Back to top button