नीमच

Pension Adalat पेंशन अदालत एवं कल्याण व पुर्नवास कार्यशाला(वार्ब) सी.आर.पी.एफ. मे आयोजित में सुनी गई पेंशनधारियों-परिजनों की समस्याएं Good Work 1

Pension Adalat पेंशन अदालत एवं कल्याण व पुर्नवास कार्यशाला(वार्ब) सी.आर.पी.एफ. मे आयोजित में सुनी गई पेंशनधारियों-परिजनों की समस्याएं

नीमच। Pension Adalat पेंशन अदालत एवं कल्याण व पुर्नवास कार्यशाला(वार्ब) सी.आर.पी.एफ. मे आयोजित में सुनी गई पेंशनधारियों-परिजनों की समस्याएं। ग्रुप केन्द्र, सी.आर.पी.एफ., नीमच के परिवार कल्याण केंद्र में बुधवार को प्रातः 1100 बजे से श्री देविन्द्र सिंह नेगी, उप कमांडेंट(प्रशासन), ग्रुप केंद्र, नीमच की अध्यक्षता में कल्याण एवं पुनर्वास कार्यशाला (वार्ब) एवं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में ग्रुप केंद्र, नीमच के क्षेत्राधिकार में आने वाले मध्य प्रदेष राज्य के 15 जिलों में निवासरत केरिपुबल के 134 पेंशनधारियों को आमंत्रित किया गया।

आपको बताते चले कि विगत पेंशन अदालत में 19 पेंशनधारियों के प्रकरण प्राप्त हुए थे, जिनमें से सभी प्रकरणों का निरस्तारण कर दिया गया है। इस अदालत में कुल 62 पेंशनधारी अथवा शहीद, दिव्यांग कार्मिकों के आश्रितों ने भाग लेकर इस अदालत में अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। बैठक में 01 पेंशनधारी ने पेंशन से संबंधित समस्या रखी जबकि 04 लोगों ने कल्याण से संबंधित समस्याएं बताई। उप कमांडेंट श्री देविन्द्र सिंह नेगी ने सभी लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात करके उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा तुरंत आवष्यक कार्रवाई करने के लिए सम्बन्धित कार्यालयिक स्टाफ को आदेश दिए।

देविन्द्र सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि हम आप लोगों को खुषहाल देखना चाहते हैं और यह तभी संभव है जब आपकी कोई समस्या ना रहे। तथापि कुछ समस्याएं नियमों एवं कानून के अंतर्गत ही करनी होती है, जिनके बारे में चाहकर भी तुरंत कार्रवाई संभव नहीं हो पाती है। फिर भी जिन भूतपूर्व पेन्षनर्स एवं उनके आश्रितों द्वारा समस्यायें बताई गई है, उनका निराकरण करने के लिए आवेदन एवं आवष्यक दस्तावेज प्राप्त कर लिए गए है और आपको आष्वस्त करते है कि अगली अदालत में इन समस्याओं में से अधिकतर पर कार्रवाई पूर्ण हो चुकी होंगी।

अंत में उप कमांडेंट(प्रशासन) ने पेंशन अदालत में पधारने के लिए सभी पेंशनधारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रुप केंद्र नीमच के राजपत्रित अधिकारिगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं पेंशनधारी और उनके आश्रित मौजूद थे।

CRPF Problems of pensioners and their families heard in the “Pension Adalat and Welfare and Rehabilitation Workshop (WARB)” organized in

Neemuch. Welfare and Rehabilitation Workshop (WARB) under the chairmanship of Shri Devinder Singh Negi, Deputy Commandant (Administration), Group Centre, Neemuch on Wednesday from 1100 am at the Family Welfare Center of Group Centre, CRPF, Neemuch and Pension Adalat was organized. 134 pensioners of CRPF residing in 15 districts of Madhya Pradesh State falling under the jurisdiction of Group Centre, Neemuch, were invited to the Pension Court.

Let us tell you that in the past, cases of 19 pensioners were received in the Pension Court, out of which all the cases have been cancelled. A total of 62 pensioners or dependents of martyred and disabled personnel participated in this court and presented their respective problems. In the meeting, 01 pensioner raised a problem related to pension while 04 people expressed problems related to welfare.

Deputy Commandant Shri Devinder Singh Negi personally met all the people and listened to their problems seriously and ordered the concerned office staff to take necessary action immediately. Shri Devinder Singh Negi said in his address that we want to see you all happy and this is possible only when you do not have any problems. However, some problems have to be dealt with within the rules and laws, regarding which immediate action is not possible even if one wants to.

Nevertheless, the applications and necessary documents have been received to resolve the problems reported by the former pensioners and their dependents and we assure you that action on most of these problems will be completed in the next court. In the end, the Deputy Commandant (Administration) expressed his gratitude to all the pensioners for visiting the Pension Adalat. On this occasion, gazetted officers, subordinate officers and pensioners and their dependents of Group Center Neemuch were present.

यह भी पढ़ें : लोडकिया एवं पालसोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न

नीमच।  Lodkia लोडकिया एवं पालसोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न। नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा में 16 दिसंबर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ होकर, यह यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है, यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी। यात्रा के दौरान प्रतिदिन दो गांवो में शिविर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मनासा क्षेत्र के लोडकिया व नीमच क्षेत्र के पालसोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की।

 

पेंशन अदालत, Pension Adalat , पेंशन अदालत, Pension Adalat , पेंशन अदालत, Pension Adalat

Related Articles

Back to top button