मध्यप्रदेश

Parliamentary Area संसदीय क्षेत्र के नीमच विधानसभा के जीरन में एकदिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ Good Job 1

Parliamentary Area संसदीय क्षेत्र के नीमच विधानसभा के जीरन में एकदिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ

भाजपा सरकार किसानों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित – सुधीर गुप्ता

मंदसौर।  Parliamentary Area संसदीय क्षेत्र के नीमच विधानसभा के जीरन में एकदिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संसदीय क्षेत्र के नीमच विधानसभा के जीरन मंे किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता ने मोदी सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही किसानों का आधुनिक तरीके से खेती के बारे में जानकारी प्रदान की गई। किसानों को खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए नई तकनीको की जानकारी दी गई।

सांसद सुधीर गुप्ता ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है। किसान समान निधि के माध्यम से देश में लगभग 11 करोड़ किसान को सालाना 6 हजार रूपए की राशि प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से किसान भाइयों को सब्सिडी के माध्यम सिंचाई उपकरण प्रदान किए जा रहे है।

सांसद गुप्ता ने कहा कि सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी मिले इसके लिए चंबल के पानी को किसानों के खेतों तक पहुंचाया जा रहा है। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा, किसन क्रेडिट कार्ड मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी अनेक योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि  कांग्रेस सरकार में 7 हेक्टेयर में सिंचाई होती थी आज भारत सरकार में 46 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती है।

इससे पता चलता है कि भाजपा सरकार ने किसानों की कितनी चिंता है। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नवल गोस्वामी ने पशुपालन का महत्व बताते हुए कहा की पशुपालन से कृषि को लाभ का धंधा बनाया जा सकता है। क्यों की केटल का बेस्ट एग्रीकल्चर का बेस्ट और एग्रीकल्चर का बेस्ट केटल का बेस्ट इस फार्मूले पर खेती करने की बात कही साथ ही देशी गोपालक के लिए गोपाल गोपालक प्रतियोगिता का आयोजन जिला व प्रदेश स्तर पर होता है जिसका भी किसान भाई लाभ ले सकता है।

सफल किसानों की कहानी
कार्यक्रम में कई ऐसे किसान शमिल हुए जिन्होने भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़े या फिर उन्नत खेती कर खेती का लाभ का धंधा बनाया। कनावटी निवासी किसान प्रभुलाल धनगर सूरज मुखी पुष्प भेंट कर पिछले 8 सालों से जैविक खेती कर रहे है इनका कहना है जैविक खेती करने से परिवार में कोई बीमार नही होता जैविक खेती में फायदा ही फायदा है नुकसान कुछ भी नहीं है।

केलुखेड़ा निवासी किसान अनिल धाकड़ मेकिनिकल इंजीनियरिंग छोड़कर मधुमक्खी पालन कर रहे हैं । इन्होंने प्रधान मंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 15 लाख राशि का लोन लिया, जिसमे सरकार की और से 35 प्रतिशत सब्सिडी इस लोन पूर्ण होने पे 50 लाख का लोन लिया।  4 महा पूर्व इनका कहना की इनके द्वारा 10 प्रकार के शहद का फ्लेवर बनाया है। इसे एक्सपोर्ट कर उचित लाभ कमा रहे है।

किसान पवन पाटीदार ने बताया कि पिछले 4 साल से अश्वगंधा की ओषधिय खेती कर रहे हे पहले साल उत्पादन कम होता है। 15 क्विंटल कच्चा माल होता हे सूखने के बाद 5 क्विंटल वजन रहता है। कुल लागत 1 लाख 26 हज़ार से ज़्यादा का मुनाफ़ा हुआ । कुल 20 हज़ार का खर्च हुआ ज़ेविक खेती जीवामृत बनती है।  कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा ने किया । कार्यक्रम पश्चात भी उन्नत किसान का शाल श्रीफल से सामना किया।

कार्यक्रम में नीमच विधायक  दिलीपसिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मदन धनगर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नवल गोस्वामी मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, नगर अध्यक्ष राजू मुकाती, रमेश मेहता, महामंत्री किसान अहिरवार, शुभम शर्मा, वरिष्ठ कृषि विज्ञान अधिकारी  सीपी पचौरी, डा. श्यामसिंह सहित पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषक बंधु उपस्थित थे।

A one-day farmers seminar was organized in Jeeran of Neemuch assembly of parliamentary constituency.

BJP government determined for the welfare of farmers – Sudhir Gupta

Mandsaur. Farmer seminar was organized in Jeeran of Neemuch assembly of parliamentary constituency. In the program, MP Sudhir Gupta discussed in detail about the development work being done in the field of agriculture by the Modi government. Farmers were also provided information about modern farming methods. Farmers were given information about new technologies to make farming a profitable business.

Addressing the farmers, MP Sudhir Gupta said that the BJP government is determined for the welfare of the farmers. Through Kisan Samaan Nidhi, an amount of Rs 6,000 is being provided annually to about 11 crore farmers in the country. Through the Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana, irrigation equipment is being provided to the farmer brothers through subsidy.

MP Gupta said that Chambal water is being supplied to the farmers’ fields so that the farmers get sufficient water for irrigation. Farmers are getting benefits of many schemes like Prime Minister Crop Insurance, Kisan Credit Card, Soil Health Card.
In the program, MLA Dilip Singh Parihar said that in the Congress government, irrigation was done in 7 hectares, today in the Indian government, irrigation is done in 46 lakh hectares.

This shows how much concern the BJP government has for the farmers. Kisan Morcha District President Naval Goswami, while explaining the importance of animal husbandry, said that agriculture can be made a profitable business through animal husbandry. Because the best of cattle is the best of agriculture and the best of agriculture is the best of cattle, it was said that farming should be done on this formula. Also, Gopal Gopalak competition is organized at the district and state level for local cattle rearers, which the farmer brothers can also take advantage of.

Story of successful farmers
Many such farmers participated in the program who moved forward by taking advantage of the schemes of the BJP government or made farming a profitable business by doing advanced farming. Farmer Prabhulal Dhangar, resident of Kanavati, has been doing organic farming for the last 8 years by gifting sunflower flowers. He says that no one in the family gets sick by doing organic farming. There are only advantages in organic farming, there are no disadvantages.

Farmer Anil Dhakad, resident of Kelukheda, is leaving mechanical engineering and taking up beekeeping. He took a loan of Rs 15 lakh under Pradhan Mantri Self-Employment Scheme, in which 35 percent subsidy was given by the government. On completion of this loan, he took a loan of Rs 50 lakh. 4 Maha Purva says that he has made 10 types of honey flavours. They are earning reasonable profits by exporting it.

Farmer Pawan Patidar told that he has been cultivating medicinal Ashwagandha for the last 4 years, the production is less in the first year. There are 15 quintals of raw material and after drying the weight remains 5 quintals. The total cost was more than Rs 1 lakh 26 thousand. A total of Rs 20 thousand was spent on Zevik farming and Jeevamrit is produced. The program was conducted by Board President Madhusudan Rajora. Even after the program, we encountered an advanced farmer with Shawl Quince.

In the program, Neemuch MLA Dilip Singh Parihar, District Panchayat President Sajjan Singh Chauhan, District President Representative Madan Dhangar Kisan Morcha, District President Naval Goswami, Mandal President Madhusudan Rajora, City President Raju Mukati, Ramesh Mehta, General Secretary Kisan Ahirwar, Shubham Sharma, Senior Agricultural Science Officer CP Pachauri, Senior party officials including Dr. Shyam Singh and a large number of farmer brothers were present.

यह भी पढ़ें : शिव पुराण कथा, राम नाम स्मरण मात्र से अतरंग दोष नष्ट हो जाते हैं,- प्रमोद उपाध्याय

संसदीय क्षेत्र, Parliamentary Area,  संसदीय क्षेत्र, Parliamentary Area,  संसदीय क्षेत्र, Parliamentary Area,  संसदीय क्षेत्र, Parliamentary Area,  संसदीय क्षेत्र, Parliamentary Area

Related Articles

Back to top button