नीमच

Neemuch District Press नीमच जिला प्रेस क्लब ने 45 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया Good News No .1

Neemuch District Press नीमच जिला प्रेस क्लब ने 45 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

जिला पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज होगा समापन, सीआरपीएफ, पुलिस विभाग, नीमच जिला प्रेस क्लब, एसएएफ पहुंची सेमीफाइनल में

नीमच। Neemuch District Press नीमच जिला प्रेस क्लब ने 45 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिला पुलिस प्रशासन नीमच के तत्वावधान में 31 दिसंबर रविवार से दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस लाइन स्थित खेल मैदान परिसर में हुआ। पहला मैच सीआरपीएफ विरुद्ध होमगार्ड के बीच हुआ जिसमें सीआरपीएफ विजेता रही। दूसरा मैच पुलिस विभाग विरुद्ध राजस्व विभाग के बीच हुआ जिसमें पुलिस विभाग विजेता बनी। तीसरा मैच नीमच जिला प्रेस क्लब विरुद्ध अभिभाषक इलेवन के बीच हुआ।

जिसमें नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नीमच जिला प्रेस क्लब की और से अक्षय दीवान ने शतकीय पारी खेलते हुए 134 रनों की धुआधार बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 170 रनों तक पहुंचाया। नीमच जिला प्रेस क्लब ने 10 ओवरों में 4 विकेट पर 170 रनों का लक्ष्य अभिभाषक इलेवन को दिया। जिसका पीछा करने उतरी अभिभाषक इलेवन 10 ओवरों में 125 रन ही बना सकी।
यह मैच नीमच जिला प्रेस क्लब ने 45 रनों से जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। आज मंगलवार 1 जनवरी को नीमच जिला प्रेस क्लब का मैच सीआरपीएफ से होगा। इसी तरह रविवार को चौथा मैच नगरपालिका नीमच विरुद्ध एसएएफ के बीच खेला गया जिसमें एसएएफ विजेता रही। आज सोमवार को सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों में सीआरपीएफ, नीमच जिला प्रेस क्लब, पुलिस विभाग, एसएएफ की टीमें रही जिनके बीच रोमांचक मैच खेले जायेंगे। रविवार को खेले गए सभी विजेता टीमों के मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को मैच समाप्ति पश्चात मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आज सोमवार को पहले सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा जिसमे जो टीम विजेता बनेगी उन टीमों के बीच आज ही फाइनल मैच खेला जायेगा। मैच में शानदार कामेंट्री जा रही है जो आकर्षण का केंद्र बनी रहती है। पुलिस विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शानदार खेल मैदान के साथ ही खेल की अंपायरिंग व खेल नियम की खिलाड़ियों ने सराहना की है।

Neemuch District Press Club entered the semi-finals by winning by 45 runs.

The two-day cricket competition organized under the auspices of the District Police Administration will conclude today. CRPF, Police Department, Neemuch District Press Club, SAF reached semi-finals

Neemuch. Under the auspices of District Police Administration Neemuch, a two-day cricket competition started from Sunday 31st December at the sports ground complex located at Police Lines. The first match was between CRPF vs Home Guard in which CRPF was the winner. The second match was between the Police Department versus the Revenue Department in which the Police Department became the winner. The third match was between Neemuch District Press Club and Abhivyakti XI.

In which Neemuch District Press Club President Shyam Gurjar won the toss and decided to bat first. On behalf of Neemuch District Press Club, Akshay Diwan played a century and scored 134 runs, taking the team’s score to 170 runs. Neemuch District Press Club gave the target of 170 runs for 4 wickets in 10 overs to Advani XI. Chasing this, Abhishek XI could score only 125 runs in 10 overs.

Neemuch District Press Club won this match by 45 runs and entered the semi-finals. Today, on Tuesday, January 1, Neemuch District Press Club will have a match with CRPF. Similarly, on Sunday, the fourth match was played between Municipal Corporation Neemuch and SAF in which SAF was the winner. Today on Monday, the teams that entered the semi-finals included teams from CRPF, Neemuch District Press Club, Police Department, SAF, among which exciting matches will be played. The man of the match players of all the winning teams played on Sunday were honored with mementos after the end of the match.

Today on Monday, the first semi-final match will be played in which the final match will be played between the teams which will become the winners. There is excellent commentary going on in the match which remains the center of attraction. In the competition organized by the Police Department, the players have appreciated the excellent playing field as well as the umpiring and playing rules of the game.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है  – सुधीर गुप्ता 

नीमच जिला प्रेस क्लब. Neemuch District Press

Related Articles

Back to top button