NCC company battalion एनसीसी कंपनी बटालियन प्रारंभ हुई जाजू कन्या महाविद्यालय में Good News No.1
NCC company battalion जाजू कन्या महाविद्यालय में एनसीसी कंपनी बटालियन प्रारंभ
नीमच। NCC company battalion जाजू कन्या महाविद्यालय में एनसीसी कंपनी बटालियन प्रारंभ। स्थानीय एनसीसी यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल रिजवान खान ने बताया कि जाजू कॉलेज में स्वतंत्र कंपनी के गठन का अनुमोदन ग्रुप हेड क्वार्टर से हो गया है और इस अनुमोदन का पत्र उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य को भेजा है जिसमें महाविद्यालय के लिए 54 सीटों का आवंटन हुआ है प्रतिवर्ष 18 सीटें भरने पर प्रथमए द्वितीय व तृतीय वर्ष से कुल 54 सीटों का आवंटन होगाए अभी तक महाविद्यालय की छात्राएं स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सीटों से एनसीसी में भाग ले पा रही थी।
प्राचार्य डॉ एन के डबकारा ने स्वतंत्र एनसीसी कंपनी के अनुमोदन का पत्र प्राप्त करते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र और कॉलेज की छात्राओं के लिए यह अत्यंत ही हर्ष का विषय है क्योंकि एनसीसी के द्वारा छात्राओं के व्यक्तित्व विकास व केरीयर निर्माण निर्माण में बहुत योगदान होता है। महाविद्यालय की प्रार्थना सभा में सभी छात्रों को इस खबर के बारे में सूचित करते हुए प्राचार्य ने बताया कि एनसीसी के सदस्यता वह भागीदारी से विद्यार्थियों में अनुशासन और राष्ट्र प्रेम शारीरिक स्वास्थ्य भाईचारा व सहयोग नेतृत्व के गुण का विकास होता है जिससे विद्यार्थी अच्छे नागरिक बनते हैं।
साथ ही साथ एनसीसी के ब् प्रमाण.पत्र धारी विद्यार्थी रक्षा सेवाओं के लिए प्रतिवर्ष विशेष भर्ती में भाग ले सकते हैं जिसके तहत उन्हें लिखित परीक्षा भी नहीं देनी होती है वह सीधे एसएसबी इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं इसके साथ ही अन्य सुरक्षा सेवाओं में एनसीसी ठ व ब् प्रमाण.पत्र धारी आवेदकों को विशेष अर्हता अंक दिए जाते हैं जो उनके केरियर चयन में बहुत मददगार साबित होते हैं।
एनसीसी का प्रभार डॉ हिना हरित ने ग्रहण किया है और प्रथम बेच की भर्ती की तैयारी चल रही है भरती के लिए विभिन्न टेस्ट का आयोजन सी एच एम राजेंद्र सिंह के द्वारा किया गया।
NCC company battalion started in Jaju Girls College
Neemuch. NCC company battalion started in Jaju Girls College. Commanding Officer of the local NCC unit, Colonel Rizwan Khan said that the formation of an independent company in Jaju College has been approved by the Group Head Quarter and he has sent the letter of this approval to the college Principal in which 54 seats have been allotted for the college every year. After filling 18 seats, a total of 54 seats will be allotted from the first, second and third year. Till now the girl students of the college were able to participate in NCC from the seats of Swami Vivekananda Post Graduate College.
Principal Dr. NK Dabkara, while receiving the letter of approval of the independent NCC company, said that it is a matter of great joy for the girl students of our area and the college because NCC contributes a lot in the personality development and career building of the girl students. .
Informing all the students about this news in the prayer meeting of the college, the Principal said that membership and participation in NCC helps in developing the qualities of discipline, patriotism, physical health, brotherhood and cooperation leadership among the students, due to which students become good citizens. .
Along with this, students having B certificate of NCC can participate in the special recruitment every year for defense services, under which they do not even have to give written examination, they can go directly for SSB interview, along with this, NCC in other security services. Applicants holding B and B certificates are given special qualifying marks which prove to be very helpful in their career selection.
Dr. Hina Harit has taken the charge of NCC and preparations are going on for the recruitment of first batch. Various tests for recruitment were organized by CHM Rajendra Singh.
यह भी पढ़ें : संकट में सहयोग करें वही सच्चा मित्र होता है- पंकज कृष्ण महाराज शीत लहर के बावजूद श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा श्रद्धालु उमड़े
NCC company battalion, एनसीसी कंपनी बटालियन, एनसीसी कंपनी बटालियन