न्यूज़

MP में चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस को दिया झटका, गोविंद सिंह डोटासरा के भाई भाजपा में शामिल

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के चचेरे भाई शैलेंद्र सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को विधानसभा के लिए मतदान होना है लेकिन उससे पहले नेताओं के दल बदल का खेल अब भी जारी है। शैलेंद्र सिंह (टप्पे) ने चुनाव प्रचार के बीच भोपाल पहुँच कर केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के समक्ष अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। अचानक इस तरह कांग्रेस छोड़कर उनके बीजेपी में शामिल होने से क्षेत्र की राजनीति में हलचल मच गई है

जब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके प्रतिनिधि द्वारा उनका फ़ोन रिसीव तो किया गया लेकिन उनके सभा में होने की बात कह कर कॉल डिसकनेक्ट कर दिया गया। वहीं जब कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह से इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के चचेरे भाई शैलेंद्र सिंह कांग्रेस में थे ही कब? उनके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है। हालाँकि, यह नेता प्रतिपक्ष का पारिवारिक मामला है इसलिए फिलहाल किसी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। बता दें कि लहार क्षेत्र के लोगों का कहना है कि शैलेंद्र सिंह (टप्पे) एक दो बार छोड़कर हर बार ही चुनाव आते ही बीजेपी में शामिल हो जाते हैं इसलिए ये कोई नई बात नहीं है।उनका दल बदल चलता रहता है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के चचेरे भाई शैलेंद्र सिंह टप्पे राजनीति में एक सक्रिय नेता के रूप में माने जाते हैं। लेकिन जिस तरीके से नेता प्रतिपक्ष के भाई होने के नाते उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है उसके बाद यह खबर चंबल में सियासी सुर्खियां बटोर रही हैं।

रिपोर्ट : अमित गौर

Source link

Related Articles

Back to top button