मध्यप्रदेश

Deceased Passengers दिवंगत यात्रियों के परिजनों को दी सांत्वना बस दुर्घटना के घायलों का जाना हाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुना पहुंचे Good News 1

Deceased Passengers दिवंगत यात्रियों के परिजनों को दी सांत्वना बस दुर्घटना के घायलों का जाना हाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुना पहुंचे

भोपाल। Deceased Passengers दिवंगत यात्रियों के परिजनों को दी सांत्वना : बस दुर्घटना के घायलों का जाना हाल, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये तथा गंभीर घायलों को 50-50 हजार रूपए आर्थिक सहायता दी जाएगी, लापरवाही के लिए गुना आरटीओ और नगर पालिका के सीएमओ निलंबित, घटना के कारणों की जांच के लिए अपर जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित, गुना की घटना दु:खद और हृदयविदारक है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना से आरोन जाते हुए बजरंगगढ़ के समीप हुई बस दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों के परिजनों और घायल यात्रियों से जिला चिकित्सालय में मुलाकात की। उन्‍होंने दिवंगत आत्‍माओं की शांति के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना की तथा उनके परिजनों को यह वज्रपात सहन करने कि शक्ति देने की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायल यात्रियों के परिजनों से मुलाकात कर बस हादसे में झुलसे यात्रियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा समुचित उपचार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और घायल यात्रियों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की ईश्‍वर से प्रार्थना की।

घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शासन-प्रशासन घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा। उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। डॉ. यादव ने जिला चिकित्सालय गुना के वार्ड में इलाज करा रहे घायलों के प्रत्येक बेड पर जाकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने और इलाज के संबंध में आश्वासन प्रदान किया। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉ. के.पी. यादव, सांसद डॉ. रोडमल नागर, विधायक गुना श्री पन्‍नालाल शाक्‍य, श्री धर्मेन्‍द्र सिंह सिकरवार सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये तथा गंभीर घायलों को 50-50 हजार रूपए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुना की बस दुर्घटना मामले में लापरवाही के लिए गुना के जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री रवि बरेलिया और नगर पालिका गुना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बी.डी. कतरोलिया को गुना हादसे के बाद फायर बिग्रेड सेवाएं उपलब्ध न कराए जाने के कारण तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश भी दिए।

तीन दिन में जांच प्रतिवेदन देगी समिति

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर कलेक्टर गुना श्री तरूण राठी द्वारा बस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए अपर जिला दण्‍डाधिकारी श्री मुकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। गुना के अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश सावले, संभागीय उप परिवहन आयुक्‍त श्री अरूण कुमार सिंह तथा सहायक यंत्री विद्युत सुरक्षा श्री प्राण सिंह राय जांच समिति के सदस्य होंगे। यह समिति तीन दिन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

दु:ख की इस घड़ी में हम मृतकों के परिजनों के साथ हैं और घायलों के लिए हमारी संवेदनाएं हैं – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गुना की घटना दु:खद और हृदयविदारक है। दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जो भी जवाबदार होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि ऐसी घटना दोबारा न हो पाए। हम दु:ख की इस घड़ी में सभी मृतकों के परिजनों के साथ हैं। घायलों के लिए हमारी संवेदना है।

Condolences to the families of the deceased passengers. Know the condition of the injured in the bus accident. Chief Minister Dr. Mohan Yadav reached Guna.

Bhopal. Condolences given to the families of the deceased passengers: Know the condition of the injured in the bus accident, financial assistance of Rs 4 lakh each will be given to the families of the deceased and Rs 50,000 each to the seriously injured, Guna RTO and CMO of the municipality suspended for negligence. A committee has been formed under the chairmanship of Additional District Magistrate to investigate the cause of the incident. The Guna incident is sad and heartbreaking.

Chief Minister Dr. Mohan Yadav met the families of the deceased passengers and the injured passengers in the district hospital in the bus accident that took place near Bajranggarh while going from Guna to Aaron. He prayed to God for the peace of the departed souls and wished to give strength to their families to bear this thunderbolt. Chief Minister Dr. Yadav met the families of the injured passengers and inquired about the health of the passengers burnt in the bus accident and gave necessary guidelines for proper treatment and prayed to God for the speedy recovery of the injured passengers.

There will be no let-up in the treatment of the injured.

Chief Minister Dr. Mohan Yadav said that the government and administration will ensure all necessary arrangements for the treatment of the injured. There will be no deficiency of any kind in treatment. Dr. Yadav visited each bed of the injured undergoing treatment in the ward of District Hospital Guna and took information about their health and assured them about their speedy recovery and treatment. During this, regional MP Dr. K.P. Yadav, MP Dr. Rodmal Nagar, MLA Guna Shri Pannalal Shakya, Shri Dharmendra Singh Sikarwar and other public representatives were present.

Chief Minister Dr. Mohan Yadav said that financial assistance of Rs 4 lakh each will be provided to the families of those killed in the bus accident and Rs 50 thousand each to the seriously injured. Chief Minister Dr. Yadav has blamed Guna’s District Regional Transport Officer Mr. Ravi Barelia and Guna’s Chief Municipal Officer Mr. B.D. for their negligence in Guna’s bus accident case. Instructions were also given to suspend Katroliya with immediate effect for not providing fire brigade services after the Guna accident.

Committee will submit investigation report in three days

On the instructions of Chief Minister Dr. Yadav, Collector Guna Shri Tarun Rathi has constituted a four-member investigation committee under the chairmanship of Additional District Magistrate Shri Mukesh Kumar Sharma to investigate the causes of the bus accident. Guna’s Sub-Divisional Officer Mr. Dinesh Savle, Divisional Deputy Transport Commissioner Mr. Arun Kumar Singh and Assistant Engineer Electrical Safety Mr. Pran Singh Rai will be the members of the investigation committee. This committee will submit the investigation report in three days.

In this hour of grief, we are with the families of the deceased and our condolences to the injured – Chief Minister Dr. Mohan Yadav

Chief Minister Dr. Mohan Yadav said that the Guna incident is sad and heartbreaking. Orders have been given to investigate the causes of the accident. Whoever is responsible will not be spared. We will try to ensure that such an incident does not happen again. We are with the families of all the deceased in this hour of grief. Our condolences to the injured.

यह भी पढ़ें : ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार 1 की मौत, 2 घायल

नीमच। truck ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार 1 की मौत, 2 घायल।  कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डूंगलावदा नई कृषि उपज मंडी के सामने गुरुवार प्रातः 11:30 बजे के लगभग एक सड़क हादसा घटित हुआ,जिसमें ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड सवार तीन व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दी, इस घटना में एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए,जिन्हें 108 की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां घायलों का उपचार चल रहा है।

जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल पिता शंकर लाल मेघवाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम भटवारिया जावरा, मदन पिता रूप जी राव उम्र 50 वर्ष निवासी भागेश्वर मंदिर के समीप स्थित बस्ती एवं रघुनाथ पिता राम सिंह राजपूत उम्र 47 वर्ष निवासी झांझरवाड़ा धामनिया किसी काम से अपनी टीवीएस मोपेड पर सवार होकर निंबाहेड़ा की ओर जा रहे थे।

दिवंगत यात्रियों, deceased passengers, दिवंगत यात्रियों, deceased passengers, दिवंगत यात्रियों, deceased passengers, दिवंगत यात्रियों, deceased passengers


Related Articles

Back to top button