नीमच

CRPF. सीआरपीएफ में शहीदों/दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों के कल्याणार्थ ‘‘परिवार कल्याण दिवस‘‘ का हुआ आयोजन Good News 1

सीआरपीएफ में शहीदों/दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों के कल्याणार्थ ‘‘परिवार कल्याण दिवस‘‘ का हुआ आयोजन

नीमच। सी.आर.पी.एफ. के शहीदों/दिवंगत कार्मिकों की विरांगनाओं, परिजनों एवं निकटतम् संबंधियों को यथोचित सम्मान देने, उनके बकाया भुगतान करने, करूणामूलक आधार पर उनके पुत्र/पुत्रियों/भाईयों/रिष्तेदारों को बल में भर्ती कराने सहित उनकी लंबित समस्याओं का त्वरित निपटान के लिए हर संभव प्रयास करने तथा उनके लिए बल द्वारा चलायी जा रही।

विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की व्यक्तिगत तौर पर उन्हें जानकारी प्रदान करने के उद्देष्य से ग्रुप केंद्र नीमच के कमांडेंट  राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्रुप केंद्र नीमच के परिवार कल्याण केंद्र में ‘‘परिवार कल्याण दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। बताते चले कि विगत पांच वर्शों के दौरान देष सेवा में अपने प्राणों की सर्वोच्च आहूति देने वाले और ग्रुप केंद्र, नीमच के क्षेत्राधिकार में आने वाले मध्य प्रदेष राज्य के 15 जिलों में निवासरत केरिपुबल के शहीदों/दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों को सरकारी व्यय पर उनके गृह नगर से इस ‘परिवार कल्याण दिवस‘ समारोह में सम्मान सहित आमंत्रित किया गया।

सीआरपीएफ, CRPF.

उनकी मेहमान नवाजी, आदर-सत्कार, मान-सम्मान के साथ ग्रुप केंद्र कैम्पस में रात्रि विश्राम हेतु आवास, भोजन, वाहन आदि की व्यवस्था भी की गयी। ‘परिवार कल्याण दिवस‘ समारोह के दौरान उपस्थित सभी परिजनों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। ग्रुप केंद्र के कमांडेंट महोदय ने उनकी सभी प्रकार की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक और विस्तार से सुना तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सम्बन्धित कार्यालयिक स्टॉंफ को आदेश दिए।

राजेश कुमार सिंह, कमांडेंट, ग्रुप केंद्र, नीमच ने अपने संबोधन में शहीदों के आश्रितों से कहा की आप सभी सीआरपीएफ परिवार का अभिन्न एवं अहम हिस्सा है तथा अपने आप को अकेला न समझे, परिवार कल्याण केंद्र में आते रहें और यदि आपकी कोई समस्या है, तो उसकी जानकारी मुझे अथवा संबंधित स्टाफ को भी दे सकते हैं, ताकि समस्याओं व अन्य कठिनाईयों पर त्वरित कार्रवाई करके उनका उचित समाधान किया जा सके।

तथापि कुछ समस्याओं का निराकरण नियम एवं कानून के अंतर्गत ही करना होता है, जिनके बारे में चाहकर भी तुरंत कार्रवाई संभव नहीं हो पाती है। ‘परिवार कल्याण दिवस‘ समारोह में शहीदों के आश्रितों को सप्रेम भेंट स्वरूप शाल/उपहार भी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर ग्रुप केंद्र के राजपत्रित अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण/संबंधित प्रभारी एवं स्टॉफ उपस्थित थे।

“Family Welfare Day” was organized for the welfare of dependents of martyrs/deceased personnel in CRPF.

सीआरपीएफ, CRPF.

Neemuch. CRPF Every possible effort will be made to give due respect to the martyrs, families and close relatives of the martyrs/deceased personnel, to pay their dues, to get their sons/daughters/brothers/relatives recruited in the force on compassionate grounds and to resolve their pending problems immediately. Being run by force to do and for them.

“Family Welfare Day” was organized at the Family Welfare Center of Group Center Neemuch on Friday under the chairmanship of Rajesh Kumar Singh, Commandant, Group Center Neemuch, with the aim of providing them personal information about various types of welfare schemes. Let us tell you that the dependents of the martyrs/deceased personnel of the CRPF and residing in 15 districts of Madhya Pradesh State, who made the supreme sacrifice of their lives in the service of the country during the last five years and fall under the jurisdiction of Group Centre, Neemuch, are being given shelter in their homes at government expense. The city was invited with honor to this ‘Family Welfare Day’ function.

Along with their hospitality, respect and honor, arrangements were also made for accommodation, food, vehicle etc. for night stay in the group center campus. During the ‘Family Welfare Day’ function, all the family members present expressed their problems. The Commandant of the Group Center listened to all their problems seriously and in detail and gave orders to the concerned office staff for prompt resolution of the problems.

Rajesh Kumar Singh, Commandant, Group Centre, Neemuch, in his address told the dependents of the martyrs that all of you are an integral and important part of the CRPF family and do not consider yourself alone, keep coming to the Family Welfare Center and if you have any problem. , then you can also give its information to me or the concerned staff, so that immediate action can be taken on the problems and other difficulties and they can be properly resolved.

However, some problems have to be resolved within the rules and regulations, and immediate action is not possible even if one wishes to do so. In the ‘Family Welfare Day’ ceremony, the dependents of the martyrs were also honored by giving them shawls/gifts as a loving gift. On this occasion, gazetted officers, subordinate officers/concerned in-charges and staff of the Group Center were present.

यह भी पढ़ें :  अल्हेड़ सरपंच आनंद श्रीवास्तव ने दोस्तों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत को किया सीसीटीवी कैमरो से सुरक्षित

सीआरपीएफ, CRPF.सीआरपीएफ, CRPF., सीआरपीएफ, CRPF., सीआरपीएफ, CRPF.

Related Articles

Back to top button