नीमच

Central and State Government केंद्र व राज्‍य सरकार की जनहितैषी योजनाओं कालाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे-विधायक श्री सखलेचा, Good News 1

Central and State Government केंद्र व राज्‍य सरकार की जनहितैषी योजनाओं कालाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे-विधायक श्री सखलेचा

डीकेन व मोरवन में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित

नीमच। Central and State Government केंद्र व राज्‍य सरकार की जनहितैषी योजनाओं कालाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे-विधायक श्री सखलेचा, डीकेन व मोरवन में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित।  केंद्र व राज्‍य सरकार व्‍दारा संचालित सभी जनकल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्‍यक्ति को मिले। लोग जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाये। इसी उद्देश्‍य को लेकर विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की जा रही है। यात्रा के दौरान गांव-गांव, शहर- शहर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है।

योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ उठाए। यह बात विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के शिविर में डीकेन में विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कही। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता  नगर परिषद अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार पाटीदार ने की। द्वारकापुरी  धर्मशाला डीकेन में आयोजित इस शिविर में एसडीएम जावद श्री राजकुमार हलदर एवं विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 शिविर में विधायक श्री सखलेचा ने उपस्थितजनों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर उज्‍जवला योजना के हितग्राहियों को घरेलु गैस सिलेण्‍डर भी वितरित किए गए तथा विभिन्‍न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन पार्षद श्री दिनेश पाटीदार ने किया।

 इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती कर्माबाई मकोडिया एवं पार्षदगण अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के साथ सेल्फी पाइंट पर उपस्थित जनों व्‍दारा सेल्‍फी भी ली गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्‍तुत किए गए। आईईसीवेन व्‍दारा केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित फिल्‍मों का प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही ड्रोन का प्रदर्शन भी किसानों और ग्रामीणों के समक्ष किया गया।

जावद क्षेत्र के मोरवन में भी शुक्रवार को विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की गई। इस मौके पर विधायक श्री सखलेचा व्‍दारा लाडली लक्ष्‍मी योजना के लाभ पत्र एवं स्‍वस्‍थ बालक, बालिका स्‍पर्धा के हितग्राहियों को पुरस्‍कार भी वितरित किए गए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा Developed India Sankalp Yatra

The public welfare schemes of the Central and State Government have reached the last person of the black community – MLA Mr. Sakhalecha

Vikas Bharat Sankalp Yatra organized in Deccan and Morvan

Neemuch. The last person of the society should get the benefit of all the public welfare schemes run by the Central and State Government. People should become aware and take advantage of the schemes. Vikas Bharat Sankalp Yatra is being organized for this purpose. During the Yatra, special camps are being organized in every village and city.

The beneficiaries deprived of the benefits of the schemes should take advantage of the government schemes. This was said by Shri Omprakash Sakhalecha, MLA in Deccan in the camp of Vikas Bharat Sankalp Yatra. The program was presided over by Municipal Council Chairman Shri Shravan Kumar Patidar. SDM Javad Shri Rajkumar Halder and officers and employees of various departments were present in this camp organized at Dwarkapuri Dharamshala Deken.

In the camp, MLA Shri Sakhalecha listened to the problems of the people present and also gave instructions to the concerned officials to resolve them. On this occasion, domestic gas cylinders were also distributed to the beneficiaries of Ujjwala scheme and benefit letters were also distributed to the eligible beneficiaries of various schemes. The program was conducted by Councilor Shri Dinesh Patidar.

On this occasion, Municipal Council Vice President Smt. Karmabai Makodia and councilors, other public representatives and villagers were present. Selfies were also taken by the people present at the selfie point with Prime Minister Shri Narendra Modi at the Vikas Bharat Sankalp Yatra Camp. Cultural programs were also presented in the programme. Films based on the schemes of the Central Government were also screened by IECVEN. Besides, the drone was also demonstrated in front of farmers and villagers.

Vikas Bharat Sankalp Yatra was also organized in Morvan of Javad area on Friday in the presence of MLA Shri Omprakash Sakhalecha. On this occasion, benefit letters of Ladli Lakshmi Yojana and awards were also distributed to the beneficiaries of Healthy Boys and Girls Competition by MLA Shri Sakhalecha.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने मनाया 139 वा स्थापना दिवस, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान, नागपुर से शुरू हुई है तैयार हम रैली 

नीमच।  foundation day कांग्रेस ने मनाया 139 वा स्थापना दिवस, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान, नागपुर से शुरू हुई है तैयार हम रैली। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपना 139 वा स्थापना दिवस मनाया गया, इस दौरान गांधी भवन पर तिरंगा ध्वज फहराते हुए राष्ट्रीय गान एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात कांग्रेस के 6 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।

गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, उमराव सिंह गुजर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर, मधु बंसल, बृजेश मित्तल, तरुण बाहेती, महेंद्र लॉक्स, कमल मित्तल, बृजेश सक्सेना, हरगोविंद दीवान, सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस ने अपना 139 वा स्थापना दिवस मनाया।

केंद्र व राज्‍य सरकार, Central and State Government

Related Articles

Back to top button