नीमच

Bharat Parv भारत पर्व पर विकास प्रदर्शनी आयोजित, बड़ी संख्या में नागरिकों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन Good News 1

भारत पर्व पर विकास प्रदर्शनी आयोजित, बड़ी संख्या में नागरिकों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

नीमच। भारत पर्व पर विकास प्रदर्शनी आयोजित, बड़ी संख्या में नागरिकों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन। गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाउनहॉल नीमच में जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच द्वारा मध्य प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियो पर आधारित विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई।

भारत पर्व  में बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ,आम नागरिकों, पत्रकार गणों, अधिकारी कर्मचारी, स्वयंसेवी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, और स्कूली छात्र-छात्राओं ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर, सराहना की। इस मौके पर जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ  गुरुप्रसाद सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

टाउन हॉल नीमच में आयोजित भारत पर्व में विभिन्‍न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व्‍दारा देशभ‍क्ति पूर्ण सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए गए। कार्यक्रम में गत दिनों जिले में आयोजित रक्‍तदान महाअभियान एवं सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस पर सहयोग करने वाले दान दाताओं, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओंके प्रतिनिधियों, सामाजिक संस्‍थाओं और अधिकारी-कर्मचारियों का सम्‍मान भी किया गया।

Development exhibition organized on Bharat Parv, large number of citizens visited the exhibition

Neemuch. Development exhibition organized on Bharat Parv, a large number of citizens visited the exhibition. On the occasion of Republic Day, Bharat Parv, a festival of democracy, was organized by the district administration at Townhall Neemuch on the evening of Republic Day. On this occasion, a development exhibition based on public welfare schemes and achievements of Madhya Pradesh Government was also organized by District Public Relations Office, Neemuch.

A large number of public representatives, common citizens, journalists, officers, representatives of voluntary social organizations and school students present at Bharat Parv observed and appreciated this exhibition. On this occasion, Javad MLA Mr. Omprakash Sakhlecha, Neemuch MLA Mr. Dilipsingh Parihar, Collector Mr. Dinesh Jain, ADM Ms. Neha Meena, District Panchayat CEO Mr. Guruprasad, district officers and employees of various departments, public representatives were present.

Patriotic cultural programs were presented by students of various schools in the Bharat Parv organized at Town Hall Neemuch. In the program, donors, representatives of voluntary organizations, social organizations and officers and employees who cooperated in the blood donation campaign organized in the district recently and the Armed Forces Flag Day were also honoured.

 यह भी पढ़ें : उद्योगविहीन इलाकों में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना पर करें फोकस – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में नर्मदा घाटी विकास विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, खनिज साधन, जनसंपर्क, वाणिज्यिक और आबकारी विभाग की गतिविधियों पर चर्चा हुई। विभागों द्वारा प्रजेंटेशन दिए गए। बैठकों में मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा सहित संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नर्मदा घाटी विकास की विभागीय समीक्षा करते हुए जल उपयोग के मामले में श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले राज्यों विशेषकर गुजरात में हुए कार्यों का अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान सिंचाई प्रतिशत, सिंचाई के विभिन्न पद्धतियों, आगामी वर्षों में सिंचाई प्रतिशत में वृद्धि के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्यों, किसानों के लिए सिंचाई सुविधा के उद्देश्य से जल उपलब्ध करवाने, विभिन्न बांधों के माध्यम से जल विद्युत उत्पादन, जलाशयों और बांधों की उपलब्ध जल क्षमता और उसके उपयोग की जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध कराने की समय-सारणी निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नर्मदा नदी के बड़े घाटों और नर्मदा नदी के तट पर स्थित प्रमुख धार्मिक महत्व के स्थानों पर नदी में आवश्यक जल प्रवाह की व्यवस्था होना चाहिए। विद्युत उत्पादन और सिंचाई दोनों कार्यों के लिए जल की उपलब्धता और उसके उपयोग के संबंध में सामने आने वाली कठिनाइयों का व्यवहारिक समाधान भी निकाला जाए।

बैठक में बताया गया कि आगामी दो वर्ष में सात लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र का विस्तार करने का लक्ष्य है। नर्मदा घाटी विकास विभाग पाँच वर्ष में 19 लाख 55 हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र का विस्तार करेगा। अपर मुख्य सचिव एनवीडीए डॉ. राजेश राजौरा ने एनवीडीए ने प्रजेंटेशन दिया। साथ ही संकल्प 2023 के बिंदुओं पर क्रियान्वयन की जानकारी दी।

 

Related Articles

Back to top button