Neemuch Jansunwai: कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सुनी जनता की समस्याएं, छात्रावास वार्डन पर कार्रवाई और पीड़ित किसान परिवार को राहत, Citizen Friendly -1

Neemuch Jansunwai: कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सुनी जनता की समस्याएं, छात्रावास वार्डन पर कार्रवाई और पीड़ित किसान परिवार को राहत

Neemuch Jansunwai में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने आवेदकों की समस्याएं सुनीं। हरवार छात्रावास की वार्डन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए और करंट से मृत किसान की पत्नी को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत सहायता स्वीकृत की गई।

नीमच, 28 जनवरी 2026।
Neemuch Jansunwai के अंतर्गत मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई का उद्देश्य जिले के नागरिकों को प्रशासन से सीधा संवाद का अवसर प्रदान करना और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना रहा।

जनसुनवाई के दौरान विभिन्न गांवों और नगर क्षेत्रों से आए आवेदकों ने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और प्रशासनिक समस्याओं से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री चंद्रा ने प्रत्येक आवेदन को ध्यानपूर्वक सुना और प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन की मंशा है कि किसी भी नागरिक को न्याय के लिए भटकना न पड़े और हर समस्या का समाधान नियत समय-सीमा में किया जाए।

हरवार छात्रावास प्रकरण में सख्त रुख
Neemuch Jansunwai में कस्‍तुरबा बालिका छात्रावास हरवार से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया। पूर्व में शिकायत के आधार पर निलंबित की गई संविदा वार्डन को पद से पृथक करने के निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिला परियोजना समन्वयक को दिए। इसके अलावा, हरवार छात्रावास की छात्राओं ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि छात्रावास में अधीक्षक नहीं होने के कारण उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Neemuch Jansunwai: कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सुनी जनता की समस्याएं, छात्रावास वार्डन पर कार्रवाई और पीड़ित किसान परिवार को राहत, Citizen Friendly -1

इस पर कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि हरवार छात्रावास में नव पदस्थ की गई वार्डन द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं करने की स्थिति में संबंधित वार्डन को भी निलंबित किया जाए। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है और छात्रावासों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि छात्रावासों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और वहां की व्यवस्थाओं की रिपोर्ट समय-समय पर कलेक्टोरेट को भेजी जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याएं दोबारा उत्पन्न न हों।

पीड़ित किसान परिवार को त्वरित राहत
Neemuch Jansunwai के दौरान खजुरी मनासा निवासी शंकुतला बाई ने एक भावुक आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उनके पति की 16 जून 2025 को कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है।

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उप संचालक कृषि नीमच को निर्देश दिए कि पीड़ित महिला को तत्काल मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाए। इसके साथ ही अपर कलेक्टर (एडीएम) को इस पूरे प्रकरण का फॉलोअप करने के भी निर्देश दिए गए, ताकि सहायता राशि शीघ्र पीड़ित परिवार को प्राप्त हो सके।

कलेक्टर ने कहा कि सरकार की योजनाएं जरूरतमंदों तक समय पर पहुंचें, यही प्रशासन की प्राथमिकता है। इस प्रकार की मानवीय संवेदनाओं से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

विभिन्न गांवों से आए आवेदकों ने रखीं समस्याएं
Neemuch Jansunwai में जिले के अनेक गांवों और कस्बों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं। इनमें रामपुरा की बालीबाई, मंदसौर की पुष्पा चौहान, दामोदरपुरा के मोतीलाल, बघाना के रफीक खान, बरखेड़ा के जगदीशचंद्र, बरलाई की ललिताबाई, महागढ़ के उम्मेद सिंह, कालू सिंह, नीमच की अनिता कुंवर, साकरियाखेड़ी के जुगल किशोर, सेमार्डा के भगवानलाल और सेमलीचक के गोविंद पाटीदार शामिल रहे।

इसी तरह नीमच के राकेश शर्मा, पालराखेड़ा के अमृत नागदा, रूपपुरा के मांगू सिंह, मेडकी के नंदकिशोर, खोर के मदनलाल, आत्रीमाता की इंद्राबाई, धनेरिया रोड बघाना के विक्रम राठौर, कुमारिया विरान की कलाबाई, घसुण्डी जागीर के भरत मीणा, चौथखेड़ा के कैलाश, सरवानिया महाराज के महेश सैनी, पालसोडा के राधाकिशन, सेदरिया के दीपक, बर्डिया जागीर की सुनीताबाई और कचौली के इमरान ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

इन सभी आवेदनों पर कलेक्टर श्री चंद्रा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि हर प्रकरण की प्रगति रिपोर्ट जनसुनवाई की अगली बैठक में प्रस्तुत की जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी भी आवेदन को लंबित न रखा जाए।

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर Neemuch Jansunwai में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. कलेश, जिला पंचायत सीईओ श्री पराग जैन, एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लिया और कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई केवल औपचारिकता नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह आम जनता की समस्याओं के समाधान का प्रभावी मंच बने। उन्होंने निर्देश दिए कि हर विभाग अपने स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा करे और अनावश्यक विलंब को रोके।

जनसुनवाई से बढ़ा जनता का विश्वास
Neemuch Jansunwai में जिस तरह से मामलों का त्वरित संज्ञान लिया गया और मौके पर ही स्पष्ट निर्देश दिए गए, उससे आम नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ। पीड़ित किसान परिवार को राहत देने का निर्णय और छात्रावास प्रकरण में सख्त कार्रवाई के निर्देश प्रशासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही को दर्शाते हैं।

जनसुनवाई में शामिल नागरिकों ने भी प्रशासन की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनके आवेदनों पर समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री चंद्रा ने अंत में कहा कि शासन का लक्ष्य है कि जिले का हर नागरिक खुद को सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे, और उसकी समस्याओं का समाधान निष्पक्ष रूप से किया जाए

# Neemuch Jansunwai,#Neemuch Jansunwai,#Neemuch Jansunwai,#Neemuch Jansunwai,
Malwa First News

Malwa First

Related Articles

Back to top button