बड़कुआ माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

*गणतंत्र दिवस मनाया गया*
*मा वि बड़कुआं में 77वा गणतंत्र दिवस ग्राम पंचायत सरपंच उप सरपंच पंच सचिव सहायक सचिव स्कूल स्टाफ स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित बड़ी संख्या में ग्रामिण उपस्थित रहे।*
*इस अवसर पर बच्चों द्वारा पीटी प्रदर्शन देश भक्ति गीत भाषण एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा उपस्थित जन समुदाय द्वारा प्रोत्साहन स्वरुप खुब पुरुस्कार प्रदान किये*
*गत सत्र 8वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नेहा देवीलाल गुर्जर को एक चांदी का सिक्का पुर्व प्र अ श्री मोहनलाल जी पवार की ओर से ,एवं 5वी 8वी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दोनों बच्चों एक ट्रेक सूट संस्था प्रधान दिलीप तिवारी की ओर से एवं द्वीतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एक एक ट्रेक सूट शिक्षक उमा शंकर धनगर की ओर से प्रदान किए गये*
*शिक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा ओलंपीयाड परीक्षा में चयनीत सभी 7बच्चों को प्रत्येक को 100/, नकद पुरुस्कार दिये।इसी कड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्री मती कैलाशी बाई राठौर द्वारा गत सत्र कक्षा 1से 8वी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक बच्चे को 500/नकद पुरुस्कार दिये*

बड़कुआ माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस बड़कुआ माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस बड़कुआ माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस बड़कुआ माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस बड़कुआ माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस बड़कुआ माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
*इस सत्र वार्षिक खेल खुद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुर्व प्र अ श्री भेरुलाल जी शर्मा एवं शिक्षक सुरजमल राठौर की ओर से एक एक कम्पास बाक्स पेन एवं प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत किया गया*
*14नवंबर 2025को शाला में आयोजित सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेने वाले बच्चों को एक एक पानी की बोटल ,पेन एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये गये*
*आज का विशेष भोज श्री कमलेश कुशवाह बड़कुआं की ओर से दिया गया*

Related Articles

Back to top button