जल सुनवाई से नयागांव में तत्‍काल सुधारा हेण्‍डपम्‍प न.प.ने की हेण्‍ड पम्‍प की मरम्‍मत

जल सुनवाई से नयागांव में तत्‍काल सुधारा हेण्‍डपम्‍प न.प.ने की हेण्‍ड पम्‍प की मरम्‍मत

नीमच : प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुसार एवं कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिले के सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों में जिले के सभी नगरीय निकायों ग्राम पंचायतों में मंगलवार को जल सुनवाई की गई और ग्रामीणों से प्राप्‍त पेयजल संबंधी शिकायतों, समस्‍याओं का समाधान किया गया।

शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री पराग जैन ने बताया, कि मंगलवार को नगर परिषद नयागांव द्वारा की गई जल सुनवाई में वार्ड नम्‍बर 7 सीसीआई कॉलोनी, नगरवासियों ने हेण्‍ड पम्‍प खराब होने और दुरूस्‍त करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। इस पर नगर परिषद नयागांव की टीम ने तत्‍काल कार्यवाही कर खराब हेण्‍डपम्‍प को सुधार दिया गया है। अब इस हेण्‍डपम्‍प से पेयजल प्रदाय प्रारंभ हो गया है। वार्ड नम्‍बर 3 सुरज कॉलोनी के रहवासियों के आवेदन पर नल पाईप में लिकेज को भी न.पा.टीम द्वारा सुधार कर, लिकेज को बंद करवा दिया गया है। इस तरह जल सुनवाई में ग्रामीणों की हेण्‍डपम्‍प संबंधी समस्‍या का त्‍वरित समाधान हो गया है।

Related Articles

Back to top button