कलेक्टर ने नीमच एवं जावद में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था का लिया जायजा

 

नीमच :-

कलेक्टर ने नीमच एवं जावद में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था का लिया जायजा

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को नीमच शहर के हिंगोरिया स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं जावद के बावल रोड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जावद के वार्ड नंबर 14 में नल से जल की आपूर्ति व्यवस्था को देखा और रहवासियों से चर्चा कर पेयजल की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली । कलेक्टर ने संबंधित निकायों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ज्ञान मंदिर कॉलेज में पेयजल टंकी का भी अवलोकन किया और रह वासियों से पेयजल गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।

इस निरीक्षण दौरान कलेक्‍टर ने वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट का अवलोकन कर जल शुद्धीकरण प्रक्रिया फिल्‍टरेशन प्रक्रिया क्‍लोरिनेशन एवं जल परीक्षण की व्‍यवस्‍था के बारे में जानकारी ली। कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, कि पेयजल आपूर्ति के पहले पानी की गुणवत्‍ता की अच्‍छी तरह से नियमित जांच सुनिश्चित की जाए।

शिकायत पर तत्‍काल जांच कर, कार्यवाही करें– कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, कि कही भी दूषित या अशुद्ध जल आपूर्ति की शिकायत मिलती है, तो तत्‍काल जांच कर, आवश्‍यक सुधारात्‍मक कार्यवाही की जाए। उन्‍होने कहा, कि पेयजल से जुडी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी और आम नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य से समझौता नहीं किया जाएगा। कलेक्‍टर ने निरीक्षण दौरान पेयजल टंकी का अवलोकन कर, टंकियों की नियमित साफ-सफाई, समय -समय पर धुलाई एवं जल परीक्षण के निर्देश भी दिए।

जनजनित बीमारियों की रोकथाम के विशेष उपाय करें– कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, कि सभी नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्‍यवस्‍था पर सतत विशेष निगरानी रखी जाए और जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्‍यक एहतियाती कदम उठाए तथा कही भी अशुद्ध पेयजल की शिकायत प्राप्‍त होती है, तो त्‍वरित कार्यवाही की जाए।

इस निरीक्षण दौरान परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री पराग जैन, एसडीएम जावद सुश्री प्रिति संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, तहसीलदार नीमच श्री संजय मालवीय, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग सहित नगरीय निकायो का अमला एवं नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button