स्वर्गीय कश्मीरी लाल जी अरोरा स्मृति शतरंज प्रतियोगिता गंगानगर परिवार ने सैकड़ो बच्चों के भविष्य के द्वार खोल दिए हैं -श्री गुप्ता

स्वर्गीय कश्मीरी लाल जी अरोरा स्मृति शतरंज प्रतियोगिता
गंगानगर परिवार ने सैकड़ो बच्चों के भविष्य के द्वार खोल दिए हैं -श्री गुप्ता


नीमच। मुझे सपने में भी आभास नहीं था की नीमच में शतरंज की इंटरनेशनल प्रतियोगिता हो रही है मुझे तो लग रहा था कि यह प्रतियोगिता जिला लेवल पर आयोजित हो रही होगी और स्थानीय खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे होंगे लेकिन यहां आकर में आश्चर्यचकित हूं देश के विभिन्न कोने-कोने से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नीमच में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और लोगों को चौका रहे हैं जहां 5 वर्ष के साहब गोत्रा लोगों को चौका रहे थे, वही 85 वर्ष के वयो वृद्ध झांसी के आर के गुप्ता अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। वास्तव में गंगानगर परिवार बधाई का पात्र है। जिन्होंने नीमच की लाल माटी पर इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट सैकड़ो बच्चों का भविष्य स्वर्णिम बना दिया है और उनके उन्नति के द्वार खोल दिए हैं यह सचमुच अद्भुत है और मुझे यहां आकर गर्व की अनुभूति हो रही है, कुछ दिनों पूर्व सांसद खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई थी उसमें शतरंज खेल नहीं था लेकिन अरुल अशोक अरोरा गंगानगर ने इतना भव्य आयोजन कर उस कमी को भी दूर कर दिया हर तरफ यही चर्चा है। मैं संपूर्ण देश से आए खिलाड़ियों को बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
उपरोक्त विचार सांसद सुधीर गुप्ता ने लायन डेन में आयोजित शतरंज टूर्नामेंट में बतौर अतिथि व्यक्त किया श्री गुप्ता जब टूर्नामेंट स्थल पर पहुंचे तो वहां लोगों का हुजूम देखकर चकित रह गए वे खिलाड़ियों के बीच पहुंचे उनसे परिचय प्राप्त किया और शतरंज खेल की बारीकियां को समझते हुए बहुत देर तक शतरंज का मैच भी देखा, इस अवसर पर उनके साथ भोपाल से आए चीफ आर्बिटल यशपाल अरोरा, सांसाद प्रतिनिधि आदित्य मालू, कार्यक्रम के आयोजक अशोक अरोरा गंगानगर करीब 30 मिनट तक खिलाड़ियों के खेल को निहारा उनकी प्रतिभा देखकर वह बहुत खुश हुए। श्री गुप्ता का जिला चेस एसोशिएशन के पदाधिकारीयो व ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के सदस्यों ने पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया।
रात को हुआ पुरुस्कार वितरण
2 घंटे की मशक्कत के पश्चात कंप्यूटर से पुरस्कारों की गणना हुई और घोषणा हुई इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका की प्रथम नागरिक स्वाति गौरव चोपड़ा, गोपाल गर्ग जीजी व समाजसेवी अशोक अरोरा ने पुरस्कारों का वितरण किया। करीब 43 कैटेगरी में पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी दिए गए चैंपियनशिप पुरस्कार निम्न रहे।
मेन प्राइज (MAIN PRIZE)
1 अरुण कटारिया राजस्थान – ₹ 21000/-
2.प्रणव चोरडिया राजस्था – ₹ 11000/-
3.शर्मा, हरीश दिल्ली – ₹ 5100/-
4.प्रताप सिंह सोलंकी मप्र ₹ 2100/-
5.मृदुल त्रिपाठी मप्र – ₹ 2100/-
6.हितेश एस. जरिया मप्र ₹ 2100/-
7 .वैभव तोमर मप्र– ₹ 2100/-
8.डॉ. अरविंद गोस्वामी मप्र – ₹ 2100/-
9.आर. के. गुप्ता राजस्थान – ₹ 2100/-
10.यशवंत परमार नीमच– ₹ 2100/-
बेस्ट एमपी (BEST MP)
1.अमोल चौहान (MP) – ₹ 5100/-
2.एस. के. राठौर (MP) – ₹ 2100/-
बेस्ट नीमच (BEST NEEMUCH)
1.जयंत रेकवार नीमच– ₹ 5100/-
2.जीवन पाटीदार नीमच – ₹ 2100/-
इसकी कड़ी में अन्य कैटेगरी में भी नगद पुरुस्कार व सर्टिफिकेट सहित ट्रॉफियां वितरण किया गया।





