प्रशासन गांव की ओर अभियान – अरनिया मामादेव के राजस्‍व शिविर में कलेक्‍टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्‍याएं, निराकरण के दिए निर्देश

नीमच :-

 

प्रशासन गांव की ओर अभियान - अरनिया मामादेव के राजस्‍व शिविर में कलेक्‍टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्‍याएं, निराकरण के दिए निर्देश

जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिले के गांवो में ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं के त्‍वरित निराकरण के लिए विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित किए जा रहे है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को जावद तहसील के ग्राम अरनिया मामादेव में आयोजित विशेष राजस्‍व शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्‍होने ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। कलेक्‍टर ने जल निगम की क्रियान्‍वयन एजेंसी डी.बी.एल.द्वारा पाईप लाईन डालने के दौरान गांव की पुलिया क्षतिग्रस्‍त हो जाने पर, ग्रामीणों की मांग पर पुलिया की तत्‍काल मरम्‍मत करवाने के निर्देश जल निगम को दिए। बांगरेड के मोहनलाल द्वारा गांव के ही किशन भावसिह बंजारा व उनके परिजनों द्वारा अवरूद्ध किया गया रास्‍ता खुलवाने की मांग पर कलेक्‍टर ने तहसीलदार को मौके पर जाकर रास्‍ता विवाद का समाधान करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्‍टर ने गांव के पुराने स्‍कूल के भवन को डिस्‍मेटल करने के प्राप्‍त प्रस्‍ताव पर त्‍वरित कार्यवाही का विश्‍वास भी ग्रामीणों को दिलाया। ग्रामीणों ने गांव अरनिया मामादेव व देपालपुरा में नवीन आंगनवाडी केंद्र भवन निर्माण, गांव में नाली निर्माण, गांव में सोसायटी के खाद गोदाम से खाद वितरण प्रारंभ करवाने की मांग पर भी कलेक्‍टर ने समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए है।

कलेक्‍टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर स्‍कूल, आंगनवाडी का नियमित संचालन, खाद वितरण यूरिया वितरण की भी जानकारी ली। उन्‍होने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से सभी बच्‍चों व गर्भवती माताओं का सम्‍पूर्ण टीकाकरण, SAM एवं MAM श्रेणी के बच्‍चों को एन.आर.सी. में भर्ती करवाने संबंधी जानकारी भी ली।

इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, नायब तहसीलदार श्री कमलेश डुडवेसहित अन्‍य अधिकारी एवं राजस्‍व तथ विभिन्‍न विभागों का ग्रामीण अमला एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button