प्रशासन ने की नीमच में बड़ी कार्यवाही राजस्व टीम ने स्कीम नम्बर 36 में 65 करोड़ की 1.215 हेक्टयर जमीन करवाई अतिक्रमण मुक्त
नीमच : –

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण एवं राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को कलेक्टर एवं एसडीएम के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम द्वारा स्कीम नम्बर 36 नीमच में सर्वे नम्बर 23 एवं 24 की जमीन पर से 1.215 हेक्टयर रकबे में अतिक्रमण हटा दिया गया है।
तहसीलदार नीमच श्री संजीव मालवीय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया, कि तहसील न्यायालय नीमच के एक प्रकरण में 23/5/2025 को पारित बेदखली आदेश के अनुसार अतिक्रमणकर्ता रामप्रसाद उर्फ कल्ला पिता प्यारेलाल ग्वाला निवासी ग्वालटोली द्वारा टीनशेड एवं ईट भट्टा लगाकर उक्त जमीन पर अतिक्रमण किया गया था, जिसे राजस्व टीम ने शुक्रवार को जेसीबी की सहायता से हटा दिया गया है। अतिक्रमण मुक्त करवाई गई जमीन का बाजार मूल्य लगभग 65 करोड़ रूपये बताया जा रहा है।





