/सफलता की कहानी// प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से मिली मदद से सफल उद्यमी बनकर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बने हुए धर्मवीर

स्‍वयं का उद्योग स्‍थापित कर आठ अन्‍य युवाओं को भी दे रहे है रोजगार

बेरोजगार युवाओं को स्‍वयं का रोजगार स्‍थापित करने के लिए आसान शर्तो पर ऋण उपलब्‍ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना संचालित की जा रही है। इस योजना का लाभ लेकर नीमच निवासी श्री धरमवीर यादव पिता बलवंत सिह ने स्‍वयं का व्‍यवसाय स्‍थापित किया है। वे पेपर कप निर्माण का कार्य कर रहे है। शासन द्वारा श्री धरमवीर यादव को औद्योगिक क्षेत्र नीमच में भूखण्‍ड क्रमांक 21 क्षेत्रफल 5600 वर्गफीट औद्योगिक प्रयोजन हेतु आवंटित किया गया है। इस भूखण्‍ड पर उद्योग स्‍थापित करने के लिये उन्‍हें शासन से आर्थिक सहायता की आवश्‍यकता थी , तो उन्‍होने जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच में संपर्क किया, जहां से उन्‍हें केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी मिली।

श्री धरमवीर यादव ने उक्‍त योजना में 20 लाख रूपये का ऋण आवेदन इंडियन बैंक शाखा नीमच को प्रस्‍तुत किया। बैंक द्वारा 8 मार्च 2018 को उन्‍हें स्‍वयं का उद्योग स्‍थापित करने के लिए 20 लाख रूपये का ऋण स्‍वीकृत किया। इस पर उन्‍हें 5 लाख रूपये का अनुदान भी मिला। श्री धमरवीर यादव ने शासन से मिली इस मदद से शिव शक्ति डिस्‍पोजल नाम से उद्योग स्‍थापित कर, बैंक से लिया गया ऋण पूर्ण रूप से चुका दिया है। वे 6 से 7 लाख रूपये वार्षिक आय प्राप्‍त कर रहे है। इस उद्योग को स्‍थापित कर, श्री धर्मवीर यादव स्‍वयं तो आत्‍मनिर्भर बने ही है। साथ ही सात-आठ लोगों को अपने उद्योग में रोजगार भी प्रदान कर रहे है। श्री यादव आज प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिली मदद के फलस्‍वरूप एक सफल उद्यमी बनकर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर हो गये है।

Related Articles

Back to top button