गुड्डीबाई को पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने के एसडीएम को दिए निर्देश कलेक्टर ने की जनसुनवाई-107 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच :-

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसनुवाई करते हुए107आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव,एसडीएम श्री संजीव साहू सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्राम धामनिया की गुड्डीबाई ने कलेक्टर से अपने ससुर के नाम की पट्टे की जमीन पर गांव के अन्य समाज के लोगो द्वारा किया गया अवैध कब्जा हटाकर कब्जा दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम को गुड्डीबाई के आवेदन की जांच कर समय-सीमा में कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए।
बगदीबाई को उपचार के लिए 10 हजार रूपये की मिली मदद
मडावदा के सीताराम रेगर ने अपनी पत्नि बगदीबाई के किडनी के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने के लिए कलेक्टर से अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने बगदीबाई के उपचार के लिए रेडक्रास से 10 हजार रूपये की तत्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जनसुनवाई में जावद के दिलीप थारेचा ने मोरवन तालाब नहर को तोड़ने वालो के विरूद्ध कार्यवाही कर,नहर चालू करवाने के अनुरोध पर जल संसाधन विभाग को नहरों को क्षति पहुचाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है।
जनसुनवाई में बरडिया की आशा,सरवानिया महाराज के विनोद कुमार,नीमच केंट के रज्जाक हुसैन,विकास नगर नीमच के रमेशचंद्र,मोरवन के अब्दुल गनी,डोराई की रूकमाबाई,घसुंडी बामनी के सुरजमल,बरखेडा कामलिया के जगदीशचंद्र,बघाना की ईशिका,गिरदौडा के रूपचंद शर्मा,बरडिया जागीर के देवकिशन,धामनिया के महेन्द्र सिह,दलावदा की अंशीबाई ने अपना आवेदन प्रस्तुत कर समस्या सुनाई।
इसी तरह भगवानपुरा की इंदिराबाई,राजाखेडी की आरती,कुकडेश्वर के लक्ष्मीनारायण,जुना मालाहेडा की बच्चीबाई जमुनिया कला के हरिश,नीमच सिटी के सुखदेव,रतनगढ के चांदमल चारण,नीमच के मकबूल हसैन,सरजना के यशवंत सिह,कनावटी के मोहम्मद अल्फाज,खानखेडी क श्यामलाल,अम्बेडकर कॉलोनी नीमच के लाला,तालखेडा की सरजूबाई,जयसिंगपुरा की अफसाना,सिरखेडा की फुलाबाई,सावन के मुन्नालाल,सेमली चंद्रावत के राधेश्याम,रानपुर की बबलू कुंवर ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए।


