भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में वी.सी. में दिए निर्देश

 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में वी.सी. में दिए निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक श्रीमती शुभ्रा सक्सेना द्वारा मंगलवार की शाम को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा भी उपस्थित थे।

बैठक में प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत बीएलओ द्वारा की गई मतदाताओं की मेपिंग का पुन: सत्‍यापन कार्य करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही बीएलओऔर बीएलए की संयुक्‍त बैठक सभी बीएलओ स्‍तर पर आयोजित कर, बैठक के कार्यवाही विवरण को अच्‍छे से तैयार कर, जिले व आयोग की वेबसाईड पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए। मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकरी म.प्र.श्री संजीव कुमार झा ने सभी मृत मतदाताओं के नामों का सत्‍यापन अच्‍छे से करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि किसी भी मृत मतदाता का नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल ना रहे।

एनआईसी कक्ष नीमच में बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं ईआरओ वी.सी. में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button