होमगार्ड लाईन में मनाया गया म.प्र.होमगार्ड एंव नागरिक सुरक्षा दिवस समारोह

होमगार्ड लाईन में मनाया गया म.प्र.होमगार्ड एंव नागरिक सुरक्षा दिवस समारोह
कलेक्टर एवं एस.पी. ने होमगार्ड परेड़ का निरीक्षण कर सलामी ली
नीमच :-
उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड सैनिक उनके प्रतिभाशाली बेटे,बेटियां सम्मानित
जिला होमगार्ड लाईन कनावटी में शनिवार को म.प्र.होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा दिवस समारोह आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एसपी श्री अंकित जायसवाल ने इस अवसर पर आयोजित होमगार्ड की भव्य परेड़ का निरीक्षण कर, सलामी ली। कलेक्टर एवं एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड सैनिकों और उनके प्रतिभाशाली बेटे, बेटियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम श्री बी.एस.कलेश, एसडीएम श्री संजीव साहू, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड श्री युवराज सिह चौहान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

होमगार्ड लाईन कनावटी में होमगार्ड स्थापना दिवस एवं नागरिक सुरक्षा दिवस पर आयोजित परेड़ का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डेंट श्रीमती पुष्पा पंवार एवं श्री जयपाल सिह ने किया। प्रथम प्लाटून का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर श्री आजाद सिह, द्वितीय प्लाटून का नेतृत्व श्री शंकर सिह तथा श्री सार्थक पाटीदार के नेतृत्व में एनसीसी की प्लाटून, तथा गोविन्द धनगर के नेतृत्व में सिविल डिफेन्स वालिंटियर की प्लाटून ने भव्य एवं आकर्षक मार्च पास्ट परेड प्रस्तुत की। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने होमगार्ड महानिदेशक सुश्री प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव के होमगार्ड स्थापना दिवस के संदेश का वाचन किया।
कलेक्टर एवं एस.पी. ने आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर सैनिक दिनेश धनगर , श्री यशवंत पंवार, श्री दशरथ गुंद्रात श्री लक्ष्मण सिह, श्री श्यामलाल धनगर, श्री श्याम लाल चौहान, श्री शंकरसिह, श्री जयपालसिह, श्री आजादसिह, श्री विक्रमसिह,श्री दुर्गालाल, एवं श्री भूरालाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्माति किया। साथ ही नायक श्री भेरूलाल मालवीय की पुत्री सुश्री दिव्या मालवीय को बीएससी नर्सिंग में में 84 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर 10 हजार रूपये, सैनिक ओमप्रकाश मेघवाल की पुत्री सुश्री पायल मेघवाल को बीएससी में 70 प्रतिशत अंक लाने पर दस हजार रूपये, नायक भेरूलाल मालवीय की पुत्री सुश्री वंदना मालवीय को डिप्लोमा इन लैब टैक्नीशियन में 69.3 प्रतिशत अंक लाने पर 7500 रूपये तथा सैनिक विक्रम सिह चंद्रावत की पुत्री सुश्री राजेश्वरी चंद्रावत एवं सैनिक दिनेश धनगर के पुत्र गोविंद धनगर को दसवीं में सर्वाधिक क्रमश: 90.4 व 76.8 प्रतिशत अंक लाने पर क्रमश: 5 हजार व 3 हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने अपने उदबोधन में होमगार्ड के अधिकारियों एवं जवानों को होमगार्ड दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए आपदा प्रबंधन के कार्यो में उनके योगदान की सराहना की। कलेक्टर एवं एसपी ने होमगार्ड लाईन में आयोजित आपदा प्रबंधन उपकरणों, सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.संजय जोशी ने किया तथा जिला कमाण्डेंट श्री युवराज सिह चौहान ने आभार माना।




