शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में संविधान दिवस मनाया गया।

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में संविधान दिवस मनाया गया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में 26/ 11/2025 को भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी की अध्यक्षता में हुआ।उन्होंने कहाँ की प्रस्तावना भारतीय संविधान की आत्मा है इसी पर हमारे देश की कार्यपालिका,व्यवस्थापिका एवं न्यायपालिका कार्य करती हैं तत्पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक जेड.एच. बोहरा द्वारा विधार्थियो एवं संपूर्ण प्राध्यापकों को संविधान की प्रस्तावना के पालन की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात प्रोफेसर मठुआ अहिरवार एवं सुश्री रेणु ठाकुर द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी संयोजक सुश्री रेणु ठाकुर एवं सहायक एवं निर्णायक डॉ.जितेंद्र पाटीदार डॉ.सुरेश कुमार एवं डॉ.बद्रीलाल भाटी थे जिसमें टीम E.ने प्रथम स्थान,टीम A.ने द्वितीय स्थान टीम D.ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तत्पश्चात मौलिक अधिकार विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ.जितेंद्र पाटीदार,डॉ.सुरेश कुमार एवं सुश्री रेणु ठाकुर द्वारा कराया गया उपरोक्त प्रतियोगिताओं में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर शिवकोर कवचे उपस्थित थी मौलिक अधिकार विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए.प्रथम वर्ष की छात्रा धानिया,द्वितीय स्थान बी.ए.प्रथम वर्ष के छात्र अंकित सेन एवं तृतीय स्थान बी.ए.प्रथम वर्ष की छात्रा माहेनूर ने प्राप्त किया उपरोक्त गतिविधियों में महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।





