विगत 03 वर्षो से फरार धोखाधडी के आरोपी को थाना रामपुरा पुलिस द्वारा अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार करने मे मिली सफलता

विगत 03 वर्षो से फरार धोखाधडी के आरोपी को थाना रामपुरा पुलिस द्वारा अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार करने मे मिली सफलता

घटना का संक्षिप्त विवरण

माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अपराधियो को पकडने एवं अपराध की रोकथाम करने के निर्देश दिये गये है जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं श्रीमान SDOP महोदय, मनासा श्रीमती शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन तथा श्री विजय सागरिया, थाना प्रभारी थाना रामपुरा के नेतृत्व मे टीम द्वारा फरियादी प्रकाशचंद घोटा ग्रीन मर्चेनंट कमीशन निवासी रामपुरा के साथ अहमदाबाद की धनलक्ष्मी केनवास नाम की फर्म द्वारा मोबाईल के माध्यम से 254.20 किवंटल गेहूँ 2405 रूपये प्रति किवंटल के हिसाब 06 लाख 11 हजार 351 रूपये की धोखाधडी करने के मामले मे थाना रामपुरा के अप.क्र.180/22 धारा 420 भादवि मे विगत 03 वर्षो से फरार धोखाधडी के आरोपी चेतन पिता कन्हैयालाल दामवानी निवासी अहमदाबाद गुजरात को अहमदाबाद गुजरात से क्राइम ब्रांच गुजरात व साइबर सेल नीमच की मदद से गिरफ्तार करने मे मिली सफलता

सराहनीय कार्यः – निरीक्षक विजय सागरिया थाना रामपुरा,सउनि हरिसिंह सिसोदिया प्र.आर.429 देवेश मालवीय, आर.597 विजय बारीवाल, आर.129 रघुवीर सिंह, आर.434 मुकेश मछार, साइबर सेल प्र.आर.प्रदीप शिंदे व आर. लखन प्रताप सिंह नीमच व क्राईम ब्रांच अहमदाबाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button