बड़कुआ में खाकर देव मंदिर के सेवादार से की अभद्रता एवं जान से मारने की धमकी: पुजारी ने लगाई पुलिस से गुहार
मनासा के बढ़कुआ मे स्थित खाकरदेव मंदिर में एक गंभीर घटना सामने आई है। मंदिर के सेवादार मन्ना लाल गुर्जर के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी।

घटना उस समय हुई जब सेवादार मन्नालाल मंदिर परिसर में साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे। सेवादार मन्नालाल गुर्जर को गालियां दीं। और बताया कि तूने शिकायत की इसलिए हमारा अतिक्रमण हटाया गया है इस पर सेवादार मनालाल गुर्जर ने बताया कि मैं कोई शिकायत नहीं की है मैं तो पूजा अर्चना करता हूं परंतु विपक्षी गण द्वारा सेवादार से गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी भी दी
ये है पूरा मामला
, ग्राम बड़कुआ के नई आबादी मे खाखरदेव बावजी का मंदिर स्थित है, उक्त मंदिर के आसपास गांव के व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है, उक्त अतिक्रमण हटाने के लिये कल दिनांक 17/11/2025 को श्रीमान तहसीलदार महोदय् व मौजा पटवारी ग्राम बड़कुआ मे मंदिर की भूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटवाया। यह कि, उक्त मंदिर की भूमि पर विपक्षी द्वारा भी अतिक्रमण कर रखा था, विपक्षी का अतिक्रमण भी श्रीमान तहसीलदार महोदय् एवं मौजा पटवारी द्वारा हटवाया गया, जब तहसीलदार महोदय् एवं मौजा पटवारी वहां से चले गए तब विपक्षीयों ने सेवादार के साथ गाली गलौज की और कहा कि तेरे -ही कहने पर हमारा अतिक्रमण हटाया है, मंदिर के सेवादार ने बताया मैं तो सिर्फ मंदिर की पुजा अर्चना करता हूं, मैने किसी को कोई शिकायत नहीं की है, फिर भी विपक्षी ने मेरे साथ लड़ाई झगड़ा एवं गाली गलौज की एवं जान से मारने
की धमकी दी और कहा कि आइंदा मंदिर पर पुजा अर्चना करने आया तो तूझे जान से खत्म कर दूंगा।
पुजारी मन्नालाल रावत ने जानकारी देते बताया की
आज दिनांक 18/11/2025 को सुबह करीब 8 बजे मैं मंदिर पर पुजा अर्चना करने गया तो विपक्षी हाथ में तलवार लेकर मुझे मारने दोड़ा और कहा कि यहां पर पुजा अर्चना की तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा और तेरी लाश का भी पता नही लगने दूंगा, तब मैं वहां से अपनी जान बचाकर वहां से भागा, अपनी जान के डर से उक्त मंदिर पर कल एवं आज पुजा अर्चना नही हुई हु इस विषय में मंदिर के सेवादार ने संबंधित लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है





