अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक उज्जैन श्री उमेष जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज श्री निमिष पहुंचे रामपुरा थाना किया ओचक निरीक्षण त्योहारों को लेकर दिए विशेष निर्देश

*अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक उज्जैन श्री उमेष जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज श्री निमिष पहुंचे रामपुरा थाना किया ओचक निरीक्षण त्योहारों को लेकर दिए विशेष निर्देश
अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री उमेष जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेेंज श्री निमिष अग्रवाल द्वारा ओचक निरीक्षण के लिएआज रामपुरा थाने पर पहुंचे जहां वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी विजय सागरीय को नव दिवसीय नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दौरान कानून व्यवस्था को दृष्टिगत् रखते उचित व्यवस्था बनाए रखने के दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर दोनों अधिकारियों द्वारा
पुलिस थाना रामपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हवालात चैक कर हवालात में साफ-सफाई रखने, हवालातों के रोशनदान को बंद करने, हवालात के अन्दर बने शौचालय की साफ-सफाई, थानंे में लगे सीसीटीवी कैमरोें को लगातार चालु रखने एवं थाना क्षेत्र में घटित अपराधों एवं उनके निराकरण हेतु थाना प्रभारि को निर्देश दिये गयें। इस अवसर पर
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल एसडीओपी सुश्री अंसारी सहित पुलिस अधिकारी रामपुरा थाना स्टाफ मौजूद रहें।*