चंबल नदी में डूबा युवक : 30 घंटे चले सर्चिंग अभियान के बाद मिला युवक का शव

रामपुरा। तहसील मुख्यालय के समय पर केदारेश्वर मंदिर के पास जल जीवन मिशन में अनुबंधित डीबीएल (दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड) कंपनी के निर्माणाधीन प्लांट में गुरुवार को एक युवक पानी में डूब गया जिसे प्रशासन की मदद से लगभग 30 घंटे चल रेस्क्यू अभियान के बाद बरामद कर लिया गया। युवक की पहचान शेख समीर उर्फ शादाब (23), पिता शेख सलीम, निवासी आवरा सात, रामपुरा के रूप में हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार समीर डीबीएल कंपनी में वेल्डिंग का कार्य करता एवं गुरुवार को दोपहर काम के दौरान समीर को प्यास लगी और वह नदी किनारे पानी पीने गया। इसी दौरान उसका पैर फिसल जाने से वह चंबल नदी के गहरे पानी में चला गया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आसपास मौजूद मजदूरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह पानी में लापता हो गया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने तुरंत अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई

घटना की सूचना मिलते ही रामपुरा तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया थाना प्रभारी विजय सागरिया प्रशासन, एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन युवक का कहीं कोई पता नहीं चला आखिरकार शुक्रवार दोपहर चार बजे, यानी घटना के लगभग 30 घंटे बाद, समीर का शव नदी से बरामद कर लिया गया

 

। इसके बाद युवक के शव को देर शाम सिविल हॉस्पिटल रामपुरा पहुंचाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में विवेचना जारी है

Related Articles

Back to top button