प्री -आरडी परेड हेतु रासेयो स्वयंसेवकों का विश्वविद्यालय स्तर पर चयन*

*प्री -आरडी परेड हेतु रासेयो स्वयंसेवकों का विश्वविद्यालय स्तर पर चयन*
नीमच। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर 2025 हेतु विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र अंतर्गत नीमच जिला स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के श्रेष्ठ स्वयंसेवकों का चयन किया गया। शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए जिले के महाविद्यालयों से रासेयो इकाई स्तर पर श्रेष्ठ स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका का चयन कर जिला संगठक स्तर पर भेजा गया। जिला संगठक प्रो. आशीष कुमार सोनी के निर्देशन में गठित चयन समिति द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार शासकीय महाविद्यालय जीरन में विक्रम विश्वविद्यालय स्तर हेतु 3 श्रेष्ठ स्वयंसेवक एवं 03 श्रेष्ठ स्वयंसेविकाओं कुल 06 का चयन किया गया। उक्त चयन प्रक्रिया में पूर्व प्री-आर डी चयनित स्वयंसेवक श्री निखिल कुमावत ने स्वयंसेवकों को परेड तथा विभिन्न मापदंडों का प्रशिक्षण कराया तत्पश्चात चयन समिति द्वारा परेड ड्रिल , सांस्कृतिक प्रस्तुति, साक्षात्कार, शारीरिक दक्षता आदि पैमानों के आधार पर निम्नांकित श्रेष्ठ स्वयंसेवकों का चयन विश्वविद्यालय स्तर पर किया गया – 1 वैभव पिता दशरथ जी साहू (शासकीय महाविद्यालय जीरन) 2 शिवम कुमार पिता कमलेश जी
(पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस नीमच) 3 संदीप पिता रामलाल जी मीणा (शासकीय रामचन्द्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा)
4 कु.रुचिका कुंवर पिता कमलसिंह जी (शासकीय महाविद्यालय जीरन) 5 कु. हर्षिता पिता मुकेश जी राठौर (शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा) 6 कु. दिव्या पिता कन्हैयालाल जी माली (पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस नीमच)।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश चौहान, प्रो.राकेश कुमार कस्वां, डॉ चंद्रशेखर बारीवाल, डॉ भरत कुमार धनगर, डॉ शिल्पा राठौर आदि उपस्थित रहे। प्रभारी प्राचार्य डॉ दीपा कुमावत ने सभी चयनित स्वयंसेवकों को बधाई दी और आगामी स्तर पर निरन्तर प्रगति हेतु प्रेरित किया।