रामपुरा के समीप चंबल नदी में डूबा युवक पुलिस सहित प्रशासन का रेसक्यू अभियान जारी

 

रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीपस्त निर्माणधीन जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यरत कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड मे एक नवयुवक पैर फिसल कर चंबल नदी के बैकवॉटर एरिया में में डूब गया मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर रामपुरा आवरासाथ निवासी समीर शेख उर्फ शादाब पिता सलीम शेख उम्र 23 वर्ष दिलीप बिल्डकॉन कंपनी में कार्यरत था इसी दौरान दोपहर के वक्त खाना खाने के बाद जब युवक पानी पीने के लिए नदी के किनारे गया तो उसका पैर फिसल कर वह पानी की गहराई में चला गया सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई वहीं मौके पर रामपुर पुलिस एवं तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया सहित प्रशासन भी तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक की खोज की जा रही है पुलिस और गोताखोरों की मदद से युवक का रेस्क्यू किया जा रहा है खबर लिखी जाने तक प्रशासनका रेसक्यू अभियान जारी था एवं युवक की खोज की जा रही थी

Related Articles

Back to top button