मध्यप्रदेश

डांसर क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन, विजेता टीम को मिला ₹21,000 का पुरस्कार

डांसर क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन, विजेता टीम को मिला ₹21,000 का पुरस्कार

इंदौर, 27 जुलाई — इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय डांसर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 27 जुलाई को भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह टूर्नामेंट 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित किया गया, जिसमें कुल 15 टीमों ने भाग लिया और सभी मुकाबले 8-8 ओवर के फॉर्मेट में खेले गए।

विजेता टीम को ₹21,000 नगद एवं ट्रॉफी का पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को ₹11,000 और तीसरे स्थान पर रही टीम को ₹5,500 की राशि भेंट की गई। विजेता टीम को ट्रॉफी वाईवाईएस ट्रैवल्स के ओनर आशीष गुर्जर और मेहंदी लाल गुर्जर द्वारा प्रदान की गई।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में गांधी सागर निवासी एवं इंदौर में कार्यरत डिंपल माटा, शिवम माटा, करण गुर्जर एवं आयुष सक्सेना उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार भेंट किए तथा खिलाड़ियों की सराहना की।

इस आयोजन ने युवा खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया और खेल भावना को बढ़ावा दिया।

Related Articles

Back to top button