न्यूज़

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मनासा को नेशनल स्तर पर 6 टां स्थान, मिला 3 स्टार, नीमच, मंदसौर, रतलाम जिले मे एक मात्र निकाय

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मनासा को नेशनल स्तर पर 6 टां स्थान, मिला 3 स्टार, नीमच, मंदसौर, रतलाम जिले मे एक मात्र निकाय

नगर परिषद में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन स्वच्छता नोडल, कंसलटेंसी, दरोगा, जमादार एवं सफाई मित्रों का किया सम्मान

मनासा। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का परिणाम गुरूवार को घोषित किए गए। इसमें मनासा नगर परिषद को स्टार रेटिंग मे 3 स्टार मिला। मंदसौर, नीमच, रतलाम जिले की एक मात्र मनासा निकाय को ही 3 स्टार रेटिंग मिली है। ODF ++ में भी निकाय पास हो गई है। इस महत्ती उपलब्धी पर नगर परिषद में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या एवं पार्षदगण की उपथिति में स्वच्छता नोडल, कंसलटेंसी, दरोगा, जमादार और सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।

मनासा शहर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024.25 में राष्ट्रीय स्तर पर 1585 शहरों में से रैंक 06 प्राप्त की और मध्य प्रदेश राज्य स्तर पर 110 शहरों में से रैंक 17 प्राप्त की नीमच जिले मे दूसरा स्थान एवं 20 से 50 हजार की आबादी वाले शहर मे जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष डॉ सिमा तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर अजय तिवारी, स्वच्छता सभापति राजू माली, पार्षद प्रवीण जोनवाल, पार्षद प्रतिनिधि बंटी सहगल, सचिन राठौर, दिनेश राठौर आदि की उपस्थिति में परिषद सभाकक्ष में स्वच्छता रैकिंग में सफलता दिलाने वाले अधिकारी, कर्मचारी और सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।

तत्कालिन स्वच्छता निरीक्षक कमलेश व्यास, स्वच्छता नोडल लोकेंद्र साधू, दरोगा दिनेश राठौर, कंसलटेंसी संचालक कमलेश कारपेंटर, जमादार अश्विन दुर्गज, धीरज धवन, दिलीप दुर्गज, कम्प्यूटर ऑपरेटर सतीश भेरवा और स्वच्छता के 7 सुपर हिरो अजय हंस, गौरव कलोसिया, रोहित दुर्गज, अरूण खरे, विशाल दुर्गज, गोविंद परोचे, रितिक गावरी, का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद प्रभारी सीएमओ मनोज राठौर, सुरेंद्र श्रीवास्तव, दिलीप रैकवार, दिनेश चौहान सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
नीमच, मंदसौर, रतलाम जिले मे एक मात्र निकाय मनासा नगर परिषद को स्टार रेटिंग मे 3 स्टार मिला। मंदसौर, नीमच, रतलाम जिले की एक मात्र मनासा निकाय को ही 3 स्टार रेटिंग मिली है।

यह मनासा नगर परिषद के गौरव का विषय है। अन्य निकाय को 1 स्टार मिला है। ODF ++स में भी निकाय पास हो गई है। डॉ. सीमा अजय तिवारी ने बताया शीर्ष पर पहुचना कला नही बने रहना है। आज सफाई मित्रों की कड़ी मेहनत और सभी के सहयोग से यह उपलब्धी मिली है। यह हमेशा बनी रहे। स्वच्छता की इस उपलब्धी को बनाए रखने के लिए नगर परिषद डिवाइडर की सफाई हेतु मशीन, कचरा सेग्रीकेशन हेतु मशीन की भी व्यवस्था करने जा रही है। ट्रेचिंग ग्राउंड की मशीने भी जल्द शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button