आई 10 स्पोर्ट कार से 4 लाख 60 हजार रुपये की अवैध शराब जप्त

आई 10 स्पोर्ट कार से 4 लाख 60 हजार रुपये की अवैध शराब जप्त
बल्क मात्रा मे अवैध देशी मदिरा शराब 12 पेटी कुल 600 क्वाटर कुल 108 लीटर शराब के साथ एक आरोपी गिरप्तार ।
एक हुडई ग्रान्ड आई 10 स्पोर्ट कार क्र आर जे 40 सीए 1372 कीमती 4 लाख कुल कीमत 4 लाख 60 हजार रुपये जप्त ।
नीमच । जिले मे अवैध शराब की धरपकड को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया के दिशा निर्देश मे चलाय े जा रहे अभियान के तहत सीएसपी नीमच श्री किरण चौहान के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 16.7.25 को थाना प्रभारी विकास पटेल थाना नीमच सीटी के नेतृत्व पुलिस टीम थाना नीमच सीटी द्वारा मुखबिर सूचना पर मह नीमच फोर लाईन मालखेडा फण्टा नीमच पर एक हुडई ग्रान्ड आई 10 स्पोर्ट कार क्र आर जे 40 सीए 1372 से अवैध 12 पेटी अवैध देशी लाल मदिरा शराब के 600 क्वाटर कुल 108 लीटर शराब को विधिवत जप्त कर आरोपी विशाल पिता सज्जन सिह चौहान उम्र 23 साल निवासी ग्राम सगराना थाना नीमच केन्ट को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध अपराध क्र 370/25 ‘बारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया उक्त शराब मंदसौर तरफ से लेकर आना बताया गया है ।
कार्यवाही में योगदान – उक्त सराहनीय कार्यवाही निरीक्षक विकास पटेल एव थाना नीमच सीटी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।