राजस्व पुलिस एवं वन विभागके दल ने अवैध अतिक्रमण पर की कार्यवाही लगभग एक करोड़ मूल्य की भूमि को कराया अतिक्रमण से मुक्त

राजस्व पुलिस एवं वन विभागके दल ने अवैध अतिक्रमण पर की कार्यवाही
लगभग एक करोड़ मूल्य की भूमि को कराया अतिक्रमण से मुक्त
नीमच 9जुलाई2025
मुख्य वनसंरक्षक उज्जैन श्री एम.आर. बघेल, वनमण्डलाधिकारी नीमच श्री एस. के. अटोदे एवं उपवनमण्डलाधिकारी श्री दशरथ अखण्ड के मार्गदर्शन में बुधवार को वनपरिक्षेत्र जावद की बीट बावल के कक्ष पी-35 में लगभग 5 हैक्टर वन भूमि पर अतिमक्रमण के प्रयास को विफल कर वनपरिक्षेत्र अधिकारी जावदश्री विपुल प्रभात करोरिया, तहसीलदार जावद श्री नवीन गर्ग एवं थाना प्रभारी जावद श्री जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया और भूमि को वन विभाग के कब्जे में लेकर जे.सी.बी. मशीनों की मदद से अतिक्रमणरोधी संरचना कन्टूर ट्रेन्च, डबरा डबरी निर्मित कर बीज बुआई की। इस कार्यवाही से वन एवं वन संपदा की सुरक्षा के प्रति वन विभाग की प्रतिबद्धता का सन्देश आम जनों में प्रसारित हुआ हैं। इस मुहिम में मौके पर डिप्टी रेंजर श्री अमरचन्द सोलंकी, बगदीराम गणावा, चम्पालाल गायरी, अंतिम हरित, कुलदीप दीक्षित वनरक्षक सर्वश्री गौरव मौर्य, लाखनसिंह सोलंकी, पुष्पेन्द्रसिंह चौहान, सुरेन्द्रसिंह परिहार, गोपालपुरी गोस्वामी, भंवरलाल धनगर, अब्दुल वसीम कुरैशी, राजेश गुर्जर, प्रीति कन्हेरिया, छाया वैद्य, ललिता शक्तावत, पुलिस उपनिरीक्षक श्री टी.आर. चौहान, प्रधान आरक्षक सुश्री रेखा गुर्जर, आरक्षक सर्वश्री कमल धनगर, अरूण राठौर, जितेन्द्र सिंह पंकज कुमार, एवं पटवारी श्रीमति रेखा उपाध्याय केलुखेडा का विशेष उल्लेखनीय सहयोग रहा है।