अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नवनिर्मित लेकव्हयु गार्डन (नगर वन) का किया लोकार्पण एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया ढाई सौ पौधों का रोपण

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नवनिर्मित लेकव्हयु गार्डन (नगर वन) का किया लोकार्पण
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया ढाई सौ पौधों का रोपण
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रामपुरा नगर के नवोदय विद्यालय के समीप नीमच झालावाड़ स्टेट हाईवे पर विकसित किए गए नगर वन (लेक व्यू गार्डन) का उद्घाटन कर नगर वन की उपलब्धि नगर वासियों को समर्पित की गई इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता विधायक अनिरुद्ध माधव मारु एसडीएम पवन बारिया जिला वन मंडल अधिकारी एस के अटोदे उपवन मंडल अधिकारी दशरथ अखंड सहित मचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पर्यटक के रूप में विकसित होने वाला नगर वन नगर वासियों के लिए बड़ी पर्यटन के रूप में बड़ी उपलब्धि बताया इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि
पर्यावरण की सुरक्षा की मांग समय के साथ-साथ बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में सरकार भी पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रही है. मौसम में बदलाव और कई तरह की समस्याओं की वजह से पर्यावरण की सुरक्षा कम होती जा रही है. ऐसे में हम सभी के लिए भी पर्यावरण संरक्षण एक बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिरुद्ध माधव मारु ने बताया कि
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू हुआ अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. मध्य प्रदेश शासन वन विभाग ने आज 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नगर वन के लोकार्पण के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का आयोजन किया. इसके साथ ही विधायक अनिरुद्ध माधव मारु ने विकास की राह पर अग्रसर हो रहे रामपुरा नगर के लिए नगर वन पर्यटन के रूप में एक नई उपलब्धि बताया जिसके चलते पर्यटकों का रुझान रामपुरा नगर की ओर आकर्षित होगा क्योंकि रामपुरा में पर्यटन को लेकर आभार संभावना है आने वाले समय में रामपुरा नगर नीमच जिले में अपना एक अलग ही स्थान प्राप्त करेगा रामपुरा ऐसा नगर है जहा एक तरफ अरावली पर्वतमाला दूसरी तरफ कल कल करती मा चंबल की धारा यह पहाड़ और पानी रामपुरा नगर के लिए अभिश्राप ना होकर वरदान है परंतु इसके लिए भागीरथी प्रयास करने पड़ेंगे तभी जाकर यह दोनों प्राकृतिक उपहार रामपुरा के विकास को एक नई गति दे पाएंगे जिसको लेकर लगातार मेरे प्रयास जारी है विधायक मारु ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान प्रकृति खुद रामपुरा नगर का श्रृंगार करती है जहां चारों तरफ हरियाली की चादर ओढ़े रामपुरा नगर एक अलग ही छटा बिखेरे नजर आता है इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर मनासा अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी तहसीलदार राजेश सोनी थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी भाजपा पार्षद दल मंडल पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
इस अवसर पर सांसद विधायक सहित सभी भाजपा जनप्रतिनिधियों ने नगर वन प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण को नवजीवन देने के लिए तक़रीबन 250 पौधारोपण उनकी सुरक्षा की शपथ ली गई
कार्यक्रम का सफल संचालन विधायक प्रतिनिधि दीपक मरच्या ने किया वहीं कार्यक्रम का आभार व्यक्त रेंजर भानु प्रताप सिंह सोलंकी ने किया